Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Sonakshi Sinha reveals her father Shatrughan Sinha reaction to her performance in Prime Video Dahaad
{"_id":"6475af3b13f831b52e0153b5","slug":"sonakshi-sinha-reveals-her-father-shatrughan-sinha-reaction-to-her-performance-in-prime-video-dahaad-2023-05-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonakshi Sinha: शत्रुघ्न सिन्हा ने नहीं देखी सोनाक्षी की 'दहाड़'? एक्ट्रेस ने किया यह खुलासा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sonakshi Sinha: शत्रुघ्न सिन्हा ने नहीं देखी सोनाक्षी की 'दहाड़'? एक्ट्रेस ने किया यह खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Tue, 30 May 2023 01:53 PM IST
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने 'दहाड़' के जरिए डिजिटल दुनिया में कदम रखे हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई उनकी इस सीरीज को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। एक्ट्रेस 'दहाड़' में पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आई हैं। हाल ही में सोना ने अपने इस किरदार पर अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा की प्रतिक्रिया के बारे में बात की।
सोनाक्षी ने दिया पिता को सुझाव
एक न्यूज पोर्टल से बातचीत के दौरान सोनाक्षी ने बताया कि उनके पिता यात्राओं में काफी ज्यादा व्यस्त हैं। इस चक्कर में अभी तक उन्होंने पूरी सीरीज नहीं देखी है। अभी तक उन्होंने 'दहाड़' के सिर्फ चार एपिसोड ही देखे हैं। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि सीरीज देखते हुए शत्रुघ्न सिन्हा बेहद उत्साहित हैं और हर दिन उन्हें कॉल करके पूछते हैं कि अब आगे क्या होगा?
Celebs: पहली पत्नी के रहते किसी और पर आया इन सेलेब्स का दिल, तलाक दिए बिना रचाई दूसरी शादी
पुलिस ऑफिसर के रोल में देखकर हुए खुश
वहीं, सोनाक्षी का कहना है कि वह अपने पिता से लगातार यही कह रही हैं कि बैठकर एक बार में इसे देखिए। इससे पहले सोनाक्षी ने एक मीडिया बातचीत में इस बात का भी जिक्र किया था कि उनके पिता अपने दोस्तों को बताते थे कि वह एक पुलिस अधिकारी बनेंगी। एक्ट्रेस के मुताबिक यह भी एक वजह है कि शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेटी को इस सीरीज में एक पुलिस वाले की भूमिका में देखकर बेहद खुश हैं।
Swantantrya Veer Savarkar: रणदीप ने कंट्रोवर्सी के लिए इतिहास से की छेड़छाड़? नेताजी के पोते ने लगाया आरोप
पिता को बताया 'चीयरलीडर'
सोनाक्षी कई बार इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि उनके पिता उनके 'चीयरलीडर' हैं। एक्ट्रेस ने कहा था, 'कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कितने बिजी हैं, वह मेरी फिल्मों के प्रीमियर में आने और मुझे सपोर्ट करने में कभी पीछे नहीं रहते हैं।' वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आएंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।