{"_id":"64817c6085d208ac7404a2b4","slug":"sonakshi-sinha-reaction-on-dahaad-sequal-said-she-would-love-to-have-a-sequel-2023-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonakshi Sinha: जल्द आएगा सोनाक्षी की 'दहाड़' का सीक्वल? जानिए सीरीज के अगले पार्ट को लेकर क्या बोलीं एक्ट्रेस","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sonakshi Sinha: जल्द आएगा सोनाक्षी की 'दहाड़' का सीक्वल? जानिए सीरीज के अगले पार्ट को लेकर क्या बोलीं एक्ट्रेस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Thu, 08 Jun 2023 12:30 PM IST
सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज दहाड़ हाल ही में रिलीज हुई थी। इस सीरीज में सोनाक्षी के साथ गुलशन देवैया मुख्य किरदार में नजर आए थे। सोनाक्षी को अधिकारी अंजलि भाटी के किरदार में दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है। सोनाक्षी का कहना है कि इतना प्यार तो उनको अपने किसी भी अन्य किरदार में नहीं मिला है। इस सीरीज में सोनाक्षी के अलावा विजय वर्मा, सोहम शाह और गुलशन देवैया ने भी दिल जीत लिया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने इस सीरीज के सीक्वल पर बात की।
आएगा दहाड़ का सीक्वल?
क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज दहाड़ फैंस को बहुत पसंद आई है। इस सीरीज में विजय वर्मा के शातिर दिमाग और सोनाक्षी के जाबांज अंदाज ने फैंस का दिल लूट लिया है। एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी ने इसपर खुलकर बात की और कहा कि वह इसका सीक्वल बनाना पसंद करेंगी। सोनाक्षी ने कहा कि वह अपने किरदार में फिर आने का इंतजार नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा सवाल है जो क्रिएटर्स रीमा कागती और जोया अख्तर से पूछा जाना चाहिए। हालांकि, अगर सीक्वल बनता भी है, तो अंजलि भाटी की कमी खलेगी, क्योंकि शो के अंत में उसका किरदार अंजलि भाटी से अंजलि मेघवाल में बदल जाता है।
भंसाली के साथ काम करने का अनुभव
बता दें कि सोनाक्षी संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में भी नजर आने वाली हैं। भंसाली के सेट पर काम करने के अनुभव को लेकर सोनाक्षी ने कहा, वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं। सोनाक्षी ने कहा कि वह एसएलबी के सेट पर होने के अनुभव को बयां नहीं कर सकतीं। उन्हें लगता है कि भंसाली अपने अभिनेताओं को बेस्ट बनाते हैं। बता दें कि 'हीरामंडी' भी ओटीटी पर रिलीज होगी और इसमें मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख भी हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।