Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Sona Mohapatra reacts to Sonali Kulkarni apology Letter after Actress commented that Indian women are lazy
{"_id":"641872287266e6ecf405b94a","slug":"sona-mohapatra-reacts-to-sonali-kulkarni-apology-letter-after-actress-commented-that-indian-women-are-lazy-2023-03-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sona Mohapatra: सोना महापात्रा को नहीं भाई सोनाली की माफी? पोस्ट कर सिंगर ने कही यह बात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sona Mohapatra: सोना महापात्रा को नहीं भाई सोनाली की माफी? पोस्ट कर सिंगर ने कही यह बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति वर्मा
Updated Mon, 20 Mar 2023 08:18 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
गायिका सोना महापात्रा ने भी सोनाली के आलसी वाले बयान के बाद माफीनामा पोस्ट पर रिएक्ट किया है।
Sona Mohapatra-Sonali Kulkarni
- फोटो : social media
एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय महिलाओं को सोनाली कुलकर्णी ने आसली कहा था। इस बयान के बाद सोनाली को ऑनलाइन आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। तमाम ट्रोलिंग के बाद सोनाली ने सोशल मीडिया पर भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफीनामा पोस्ट किया था। गायिका सोना महापात्रा ने भी सोनाली के इस बयान पर खिंचाई की थी, और उनके इस माफीनामा पोस्ट पर रिएक्ट किया है।
सोना ने किया रिएक्ट
दरअसल, भारतीय महिलाओं को आलसी कहने के बाद सोनाली कुलकर्णी सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुईं थी, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी थी। नेटिजन्स के लगातार आलोचना करने के बाद सोना महापात्रा ने भी ट्विटर पर उनकी आलोचना की थी। हालांकि सोनाली के माफीनामा पोस्ट के बाद सिंगर ने रिएक्ट किया है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा- Paromitabardolo के साथ चर्चा की और कई महिलाओं के साथ सहमति व्यक्त की, जिन्होंने उनके बयान को परेशान करने वाला, अदूरदर्शी, पारलौकिक पाया। बोलने के लिए पूरा श्रेय सोनाली कुलकर्णी को है, हमारे दुख को स्वीकार करते हुए। मुझे पता है कि एक भी आदमी ऐसा नहीं करता है। यहां तक कि उन्हें भी जिन्होंने जानबूझकर चोट पहुंचाई है, नुकसान पहुंचाया है।
had a discussion with @Paromitabardolo & agreed with many women who found her statement disturbing, myopic, parochial. Full credit to @sonalikulkarni for speaking up , acknowledging our hurt.Not a single man I know does this.Not even those who have consciously hurt, harmed. 🧚🏿♀️🔴 https://t.co/WIv0inuzNa
सोनाली को सुनाई थी खरी खोटी
इस पोस्ट से पहले सिंगर ने 16 मार्च को भी एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने सोनाली को खरी खोटी सुनाई थी। उस पोस्ट में उन्होंने लिखा था सच्चा और सही मायने में दुखद Paromitabardolo। वैवाहिक कॉलम की जांच करें-वांछित, अच्छी दिखने वाली, शिक्षित, कमाई करने वाली, घरेलू, ससुराल, घर की ड्यूटी और मासिक वेतन का ख्याल रखें। विज्ञापन के प्रकार। दोहरी मार। उसके पास जो इनसाइट है। वह आलसी है और उसे योग्य होना चाहिए-जैसे कि मेरी मंडलियों में।
भारतीय महिलाओं को सोनाली ने बताया था आलसी
आपको बता दें कि सोनाली कुलकर्णी ने भारतीय महिलाओं पर टिप्पणी दी थी। उन्होंने उस दौरान कहा था कि भारत में, हम कई बार भूल जाते हैं कि बहुत सारी महिलाएं आलसी होती हैं। इस बयान के चलते एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर नफरत का शिकार हुईं थी। इस बयान के चलते बाद में उन्होंने माफीनामा पोस्ट किया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।