Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Sirf Ek Bandaa Kafi Hai fame Manoj Bajpayee reveal wife Shabana felt insulted after watching one of his films
{"_id":"6471b88b5549e196b10c1f17","slug":"sirf-ek-bandaa-kafi-hai-fame-manoj-bajpayee-reveal-wife-shabana-felt-insulted-after-watching-one-of-his-films-2023-05-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Manoj Bajpayee: क्या पत्नी शबाना को पसंद नहीं आई 'सिर्फ एक बंदा काफी है' फिल्म? अभिनेता का चौंकाने वाला खुलासा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Manoj Bajpayee: क्या पत्नी शबाना को पसंद नहीं आई 'सिर्फ एक बंदा काफी है' फिल्म? अभिनेता का चौंकाने वाला खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 27 May 2023 01:32 PM IST
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। इस फिल्म में मनोज के जुझारू वकील के किरदार में नजर आए हैं। ऑडियंस ने भी फिल्म में मनोज के किरदार को काफी पसंद किया है। मनोज भी फिल्म का जोरों-शोरों से प्रचार कर रहे हैं। अब हाल ही में, मनोज ने अपनी पुरानी फिल्म को लेकर अपनी पत्नी की प्रतिक्रिया को साझा करते हुए बताया कि कुछ फिल्में उन्हें कुछ खास पसंद नहीं आई है।
मनोज बाजपेयी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
मनोज ने दिया यह बयान
पिछले दिनों मनोज ने खुद को आउटसाइडर बताए जाने पर किंग खान का भी उदाहरण दिया था और बताया था कि शाहरुख खान भी आउटसाइडर हैं, लेकिन आज इंडस्ट्री के रियल इनसाइडर्स स्क्रीन पर उनके साथ दिखना चाहते हैं। इसके बाद अब मनोज ने अपनी पत्नी के सिखाए एक सबक को भी याद किया है।
पत्नी शबाना को नहीं पसंद आई नवाज की फिल्म?
अपने हालिया इंटरव्यू में मनोज ने एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि कैसे उनकी पत्नी शबाना रजा ने एक बार उन्हें डांटा था और कहा था कि पैसे के लिए कैसी भी फिल्में करना बंद करो। अभिनेता ने बताया कि एक बार उनकी पत्नी थिएटर उनकी एक फिल्म देखने गई थी। थिएटर में उनके पीछे कुछ लड़कियां बैठी थीं, जो उनका मजाक उड़ा रही थीं। फिल्म खत्म होने के बाद शबाना ने मुझे फोन किया और मैंने पूछा कि फिल्म कैसी लगी तो इसपर उन्होंने मुझे बहुत जोर से डांटा।
फोन पर डांटकर मनोज को सिखाया सबक
मनोज ने कहा, ‘फोन पर डांटते हुए शबाना ने कहा कि पैसों के लिए फिल्में करना बंद करो। मुझे यह देखकर बहुत ही बुरा लग रहा है कि आपने पैसे के लिए ऐसा किया। यह शर्मनाक था मुझे थिएटर में बहुत अपमानित महसूस हुआ। प्लीज ऐसा कभी न करें। आप कहानियों और किरदारों में अच्छे हैं। कृपया उन्हें चुनें, यह फिल्में नहीं। आपको किसी को कुछ और साबित करने की जरूरत नहीं है।’
‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में मनोज के किरदार की हो रही है तारीफ
मनोज ने आगे कहा कि यह उनकी पत्नी द्वारा दी गई अब तक की सबसे अच्छी सलाह थी। हालांकि, यह उन्हें डांट कर दी गई थी। आज भी वह फिल्मों के चुनाव से पहले अपनी पत्नी की यह बातें जरूर याद रखते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’। ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हो चुकी है। फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।