बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से उनके चाहने वालों का दिल टूट चुका है। एक्टर के निधन से बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए बड़ा सदमा लगा है। सिद्धार्थ की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। खबरों की मानें तो सिद्धार्थ शुक्ला रात में दवाई लेकर सोए और सुबह उठ नहीं सके। सिद्धार्थ शुक्ला का नाम शहनाज गिल से जुड़ा है और दोनों को फैंस सिडनाज के नाम से जानते थे। लेकिन अब केवल नाज रह गईं क्योंकि सिड ने तो दुनिया अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि जैसे ही शहनाज गिल को यह खबर मिली उन्होंने शूटिंग छोड़ दी। दरअसल, शहनाज गिल शूट में व्यस्त थीं और जैसे ही उन्हें पता चला कि सिद्धार्थ नहीं रहे उन्होंने शूटिंग छोड़ दी। इस बारे में जानकारी शहनाज गिल की एक दोस्त ने दी है। शहनाज गिल एक बेहतरीन अदाकारा हैं और उनका नाम काफी समय से सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ा रहा है।
बिग बॉस में दोनों की दोस्ती और लव एंगल ने फैंस का खूब मनोरंजन किया था। सिद्धार्थ और शहनाज ने गंभीर तरीके से तो कभी भी अपने रिश्ते को प्यार का नाम नहीं दिया था लेकिन शहनाज अक्सर कहती रहती थीं कि सिद्धार्थ उनके सबसे करीब हैं। यहां तक की बिग बॉस में उन्होंने ये भी कहा था कि उनकी तारीफ सिर्फ सिद्धार्थ ही कर सकते हैं। वो लड़कियां क्या, अगर लड़कों के पास भी बैठ जाते हैं तो उन्हें जलन होने लगती है।
सिद्धार्थ और शहनाज की इसे खट्टे-मिठे नोंक झोंक से भरी दोस्ती को कई बार प्यार का नाम दिया गया था। फैंस तो उन्हें प्यार से सिडनाज बुलाते थे।शहनाज अक्सर शो में खुलकर कहा करती थीं कि वो प्यार की भूखी हैं और चाहती हैं कि सिद्धार्थ उनके पास रहें। यहां तक कि जब सलमान ने खुलकर शहनाज से पूछा था कि क्या वो और सिद्धार्थ गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड हैं तो उन्होंने कहा था-'नहीं, लेकिन हम दोनों के बीच कुछ तो है जिस पर सिद्धार्थ ने भी हामी भरी थी'।
फैंस को इनकी जोड़ी इस कदर पसंद आ गई थी वो इनकी शादी के बारे में भी बातें करने लगे थे। यहां तक कि सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी वायरल हुई थी जिसमें सना के माथे पर सिंदूर दिख रहा था। इस तस्वीर के वायरल होने पर फैंस को लगने लगा था कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है। हालांकि बाद में पता चला कि ये तस्वीर फोटोशॉप्ड थी और ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। अब सिद्धार्थ के चले जाने से सिडनाज की जोड़ी टूट गई।
बिग बॉस फेम शहनाज गिल ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि 'सिद्धार्थ के साथ मेरा रिश्ता अलग है। वह मेरी फैमिली की तरह है।' दरअसल, फैंस शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को कापी पसंद करते थे। लोग उन्हें सिडनाज नाम से बुलाते हैं, लेकिन सिद्धार्थ के जाने के बाद अब यह जोड़ी टूट गई है। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ रात को दवाई लेकर सोए थे, जिसके बाद वह सुबह उठे ही नहीं। फिलहाल उनकी डेड बॉडी फिलहाल मुंबई के कूपर अस्पताल में हैं। टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में इस खबर के सामने आते ही मातम छा गया है। ट्विटर पर कई सेलेब्स ने सिद्धार्थ की मौत पर शोक व्यक्त कर रह हैं। वहीं, कई लोग अभी भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं।