Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding Function Starting From Today Actress Reach Jaisalmer Suryagarh Palace
{"_id":"63de4fcc284f2020127e3826","slug":"sidharth-malhotra-kiara-advani-wedding-function-starting-from-today-actress-reach-jaisalmer-suryagarh-palace-2023-02-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sidharth-Kiara Wedding: जैसलमेर पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी,शाही अंदाज में लेंगे सात फेरे","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sidharth-Kiara Wedding: जैसलमेर पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी,शाही अंदाज में लेंगे सात फेरे
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Sat, 04 Feb 2023 08:33 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सिद्धार्थ और कियारा ने फिल्म शेरशाह में काम किया था। शूटिंग के दौरान ही दोनों करीब आए थे। फिल्म में दोनों की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आई थी।
मनीष मल्होत्रा-कियारा आडवाणी
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में दोनों शाही अंदाज में सात फेरे लेने जा रहे हैं। इस शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। फैंस भी लंबे समय से इस जोड़े को दूल्हा-दुल्हन बने देखने के लिए बेताब हैं।
मनीष मल्होत्रा-कियारा आडवाणी
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
कियारा और सिद्धार्थ के शादी के फंक्शन आज (4 फरवरी) से शुरू हो रहे हैं। इसके लिए दोनों सितारे अपने घरवालों के साथ जैसलमेर पहुंच चुके हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों की शादी के फंक्शंस में केवल करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल होंगे। दोनों ही सितारों की तस्वीरें कैमरे में कैद कर ली गई। जहां कियारा वाइट ड्रेस और पिंक दुपट्टे में बला की खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, दूल्हा बनने जा रहे सिद्धार्थ डैशिंग लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस डेस्टिनेशन वेडिंग में बॉलीवुड के कई सितारों के शामिल होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि रॉयल वेडिंग में 80 मेहमान शामिल होंगे। South Stars 2023: साउथ सितारों के सामने शाहरुख की नई चुनौती, ये 10 कलाकार आजमाएंगे हिंदी पट्टी में किस्मत
बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने फिल्म शेरशाह में काम किया था। शूटिंग के दौरान ही दोनों करीब आए थे। फिल्म में दोनों की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म के बाद से ही दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ हाल ही में फिल्म मिशन मजनू में नजर आए थे। यह फिल्म सीधा ओटीटी पर रिलीज की गई थी। वहीं, कियारा को आखिरी बार फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में देखा गया था। इस फिल्म में वह विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आई थीं। यह फिल्म भी सिनेमाघरों में न रिलीज कर सीधे ओटीटी पर रिलीज की गई थी। Sidharth Kiara Wedding: विक्की-कटरीना की राह पर चले सिद्धार्थ-कियारा, अपनी शादी के लिए उठाया यह कदम
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।