Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Sidharth Malhotra Kiara Advani Marriage Dates Paparazzi Ask Mission Majnu Actor start blushing
{"_id":"63d4a34ee3831402aa7b8d30","slug":"sidharth-malhotra-kiara-advani-marriage-dates-paparazzi-ask-mission-majnu-actor-start-blushing-2023-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sidharth Malhotra: भाई शादी कब है? मिशन मजनू की सक्सेस पार्टी में सवाल सुन शरमा गए सिद्धार्थ","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sidharth Malhotra: भाई शादी कब है? मिशन मजनू की सक्सेस पार्टी में सवाल सुन शरमा गए सिद्धार्थ
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति वर्मा
Updated Sat, 28 Jan 2023 01:09 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की खबरें भी काफी वक्त से सामने आ रही हैं। हाल ही में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इसमें एक कैमरामैन ने उनसे शादी को लेकर पूछ डाला, जिसके बाद अभिनेता शरमाते हुए नजर आए।
Sidharth Malhotra Kiara Advani
- फोटो : social media
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के फैंस को काफी समय से दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार है। दोनों की शादी की खबरें भी काफी वक्त से सामने आ रही हैं। खबरों की मानें तो कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस साल शादी कर सकते हैं। हाल ही में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पैपराजी के आगे पोज देते हुए नजर आए।
शरमा गए सिद्धार्थ मल्होत्रा
दरअसल, मिशन मजनू की सक्सेस पार्टी रखी गई थी। पार्टी में पैपराजी के आगे सिद्धार्थ जिस दौरान फोटोज को लेकर पोज दे रहे थे। तभी वहां मौजूद एक कैमरामैन ने उनसे शादी को लेकर पूछ डाला। कैमरामैन ने पूछा कि भाई शादी कब है? इसके बाद सिद्धार्थ शरमा गए और शरमाते हुए वह अंदर की ओर जाने लगे। बता दें कि दोनों की शादी की तैयारियों को लेकर काफी वक्त से खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल फरवरी 2023 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर कपल ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा फिल्म शेरशाह में एक साथ नजर आए थे। इसी फिल्म के सेट पर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म मिशन मजनू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म 20 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सिद्धार्थ के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना हैं। फिल्म में सिद्धार्थ ने भारतीय जासूस का किरदार निभाया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।