Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Shubh Mangal Zyaada Saavdhan Actress Maanvi Gagroo Opens up on marriage to Kumar Varun says life is beautiful
{"_id":"647c8ca68e99b3e32d0de243","slug":"shubh-mangal-zyaada-saavdhan-actress-maanvi-gagroo-opens-up-on-marriage-to-kumar-varun-says-life-is-beautiful-2023-06-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maanvi Gagroo: शादी के बाद मानवी गागरू की जिंदगी में नहीं आया कोई बदलाव? एक्ट्रेस ने मैरिड लाइफ पर की बात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Maanvi Gagroo: शादी के बाद मानवी गागरू की जिंदगी में नहीं आया कोई बदलाव? एक्ट्रेस ने मैरिड लाइफ पर की बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Sun, 04 Jun 2023 06:48 PM IST
शादी के बाद की जिंदगी पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'काफी अच्छा लग रहा है, क्योंकि दिन खत्म होने के बाद हम और वरुण जब एक-दूसरे के साथ घर आते हैं तो काफी अच्छा महसूस होता है। वरुण और हम ऐसा ही जीवन चाहते थे।'
फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' फेम अभिनेत्री मानवी गागरू ने इस साल फरवरी में कॉमेडियन कुमार वरुण से शादी रचाई। मानवी ने एक बेहद निजी समारोह में सिर्फ दोस्त और परिवार की उपस्थिति में शादी की। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने पहली बार अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने वरुण के साथ शादी के बाद जिंदगी में आए बदलावों पर भी बात की।
इसलिए लिया शादी का फैसला
शादी के बाद की जिंदगी पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'काफी अच्छा लग रहा है, क्योंकि दिन खत्म होने के बाद हम और वरुण जब एक-दूसरे के साथ घर आते हैं तो काफी अच्छा महसूस होता है। वरुण और हम ऐसा ही जीवन चाहते थे।' उन्होंने आगे कहा कि, ' हम अपनी पेशेवर जिंदगी में काफी ज्यादा व्यस्त हैं। यही वजह है कि हमने शादी का फैसला लिया, ताकि व्यस्त रहते हुए भी एक-दूसरे को देख सकें और ख्याल रख सकें।'
Ashish Vidyarthi: राजोशी से तलाक पर कैसी थी आशीष के बेटे अर्थ की प्रतिक्रिया? अभिनेता ने किया खुलासा
जिंदगी में आया बदल?
एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान मानवी ने कहा 'शादीशुदा जिंदगी को लेकर मैं बस यही कहती हूं कि सब अच्छा है। शादीशुदा जिंदगी वैसी ही है जैसी मेरी जिंदगी पहले थी और यह एक अच्छी बात है।' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'शादी के बाद जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आया, और ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि हम जॉइंट परिवारों में नहीं रहते। मैं अपने ससुराल वालों के साथ नहीं रहती हूं। शायद इसलिए कोई बदलाव नहीं आया।'
Sulochana Latkar: अमिताभ, धर्मेंद्र और दिलीप कुमार की ऑन स्क्रीन मां की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
एक वक्त में एक प्रोजेक्ट
बता दें कि मानवी इन दिनों अपने नए शो के लिए वर्कशॉप कर रही हैं। मानवी का कहना है कि काम और जिंदगी के बीच में संतुलन रखना बहुत जरूरी है। एक्ट्रेस का कहना है कि कुछ लोग बैक टू बैक काम करना पसंद करते हैं। पहले वह खुद भी ऐसा ही करती थीं, लेकिन अब वह एक वक्त में सिर्फ एक ही प्रोजेक्ट करना चाहती हैं। इसके बाद एक हॉलीडे ब्रेक लेती हैं और फिर अगला काम शुरू करती हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।