Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Shekhar kapur says Aamir Khan been my assistant he would not made such wonderful films and been a big star
{"_id":"64291efe94fd8b51ed05fc28","slug":"shekhar-kapur-says-aamir-khan-been-my-assistant-he-would-not-made-such-wonderful-films-and-been-a-big-star-2023-04-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shekhar Kapur: 'कभी वह मेरा असिस्टेंट बनना चाहता था और आज....' आमिर खान की सफलता पर शेखर कपूर की दो टूक","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Shekhar Kapur: 'कभी वह मेरा असिस्टेंट बनना चाहता था और आज....' आमिर खान की सफलता पर शेखर कपूर की दो टूक
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sun, 02 Apr 2023 11:52 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
शेखर कपूर ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को लेकर बात करते हुए कहा कि अगर आमिर आज मेरे असिस्टेंट होते तो इतने बड़े स्टार कभी नहीं बनते।
बॉलीवुड के निर्देशक शेखर कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। शेखर ने ‘मिस्टर इंडिया’ और ‘मासूम’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन किया है। शेखर कपूर उन पहले भारतीय फिल्म निर्माताओं में से एक हैं जिन्होंने पश्चिम में अपना पूरा करियर बनाया। हाल ही में, शेखर कपूर ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को लेकर बात करते हुए कहा कि अगर आमिर आज मेरे असिस्टेंट होते तो इतने बड़े स्टार कभी नहीं बनते।
आमिर खान बनना चाहते थे शेखर कपूर के असिस्टेंट
अपने हालिया इंटरव्यू में शेखर ने बताया कि आमिर ‘मिस्टर इंडिया’ में मेरे असिस्टेंट बनना चाहते थे और सतीश कौशिक ने उन्हें यह मौका देने से मना कर दिया था। शेखर ने कहा, ‘आमिर मेरा असिस्टेंट बनना चाहता था। मुझे याद नहीं है कि वह कौन सी फिल्म थी,जिसके लिए वह मेरे पास आया था, लेकिन वह मेरा सहायक असिस्टेंट बनना चाहता था। वह आया और सतीश ने उसे मना कर दिया। मुझे याद है कि आमिर टेनिस खेलने के बाद आया था क्योंकि वह शॉर्ट्स और अपने टेनिस रैकेट के साथ आया था।’
शेखर ने आगे कहा, ‘उस वक्त सतीश ने कहा कि अगर उसे असिस्टेंट बनना है तो वह कार में कैसे आ सकता है, जबकि उस वक्त मेरे पास कार ही नहीं था। यह बात आमिर ने अपने इंटरव्यू में भी बताया है कि असल में वह उधार की कार में आए थे। हालांकि, आज मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि उस वक्त सतीश ने आमिर को मना कर दिया। अगर आमिर मेरे असिस्टेंट होते तो इतनी शानदार फिल्में नहीं बनाते, बड़े स्टार नहीं होते।’
आपको बता दें कि पिछले दिनों शेखर कपूर ने ‘आरआरआर’ के गाने नाटू-नाटू गाने और फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ को ऑस्कर मिलने पर खुशी जताई थी और इसके साथ ही उन्होंने अपनी बात को जोर देकर कहा कि भारत में हम जो करते हैं विदेशों में उसकी पहचान हो रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।