Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Shekhar Kapur praises Anurag Kashyap film Kennedy says this is a masterpiece It made me cry
{"_id":"647c2dc578fbb80b1708a6dc","slug":"shekhar-kapur-praises-anurag-kashyap-film-kennedy-says-this-is-a-masterpiece-it-made-me-cry-2023-06-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shekhar Kapur: 'इस फिल्म ने मुझे रुला दिया', केनेडी को लेकर शेखर कपूर ने अनुराग कश्यप की तारीफ में पढ़े कसीदे","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Shekhar Kapur: 'इस फिल्म ने मुझे रुला दिया', केनेडी को लेकर शेखर कपूर ने अनुराग कश्यप की तारीफ में पढ़े कसीदे
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sun, 04 Jun 2023 11:53 AM IST
हाल ही में, अनुराग कश्यप की फिल्म ‘केनेडी’ का टीजर और पोस्टर रिलीज हुआ था। हर तरफ फिल्म की तारीफ की जा रही हैं। अब इसी क्रम में शेखर कपूर ने भी अनुराग कश्यप की तारीफों के पुल बांधे हैं और ‘केनेडी’ को ब्लॉकबस्टर बताया है।
फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने 'मासूम', 'मिस्टर इंडिया' और 'बैंडिट क्वीन' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। अब वह एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में, अनुराग कश्यप की फिल्म ‘केनेडी’ का टीजर और पोस्टर रिलीज हुआ था। हर तरफ फिल्म की तारीफ की जा रही हैं। अब इसी क्रम में शेखर कपूर ने भी अनुराग कश्यप की तारीफों के पुल बांधे हैं और ‘केनेडी’ को ब्लॉकबस्टर बताया है।
शेखर कपूर ने की केनेडी की तारीफ
हाल ही में, फिल्म के निर्माताओं ने मुंबई में फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की, जिसमें मनोज बाजपेयी, विजय वर्मा, शबाना आजमी, शेखर कपूर, सुधीर मिश्रा, वरुण ग्रोवर, नीरज घेवन, शाजिया इकबाल सहित इंडस्ट्री के कई फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं ने भाग लिया था। शेखर कपूर ने भी इस स्क्रीनिंग में भाग लिया और फिल्म को देखकर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।
शेखर ने कहा कि इस फिल्म ने उन्हें रुला दिया है
शेखर ने फिल्म केनेडी की प्रशंसा की और कहा, ‘मैंने कभी अनुराग कश्यप की ऐसी फिल्म नहीं देखी जिसने मुझे आकर्षित नहीं किया हो, लेकिन इस फिल्म ने मुझे रुला दिया। इसने मुझे आश्चर्यचकित कर दिया। इसने मुझे तनाव से बाहर ला खड़ा कर दिया। वह वैसे भी करता है लेकिन मैंने सच में फिल्म का आनंद लिया। एन्जॉय करना बहुत मुश्किल शब्द है जिसका इस्तेमाल उन फिल्मों के लिए किया जा सकता है जो कभी-कभी इतनी डार्क हो जाती हैं, लेकिन यह एक आकर्षक फिल्म है।’
सुधीर मिश्रा ने भी बांधे तारीफों के पुल
चौथी बार फिल्म देखने वाले डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने केनेडी की तारीफ करते हुए कहा, 'शानदार फिल्म। यह चौथी बार है जब मैं इसे देख रहा हूं। इस बार ज्यादा अच्छा लगा। यह बहुत अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म है। यह बहुत अच्छा रहता है। अनुराग कश्यप मेरे पसंदीदा फिल्म निर्माताओं में से एक हैं।’ आपको बता दें कि ‘केनेडी’ में सनी के अपोजिट एक्टर राहुल भट्ट नजर आ रहे हैं। अनुराग कश्यप ने फिल्म का टीजर शेयर कर फैंस को इस बात की खुशखबरी साझा की थी कि उनकी ये फिल्म कान फिल्म फेस्टिवल में रिलीज की जानी है। बता दें कि फैंस को अनुराग कश्यप की इस फिल्म का टीजर काफी पसंद आया था
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।