Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Shark Tank India back with season 3 know details funny Promo released by sony Liv And Registration Begins
{"_id":"647b8eac5e88791ea309c223","slug":"shark-tank-india-back-with-season-3-know-details-funny-promo-released-by-sony-liv-and-registration-begins-2023-06-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shark Tank India 3: जल्द शुरू होगा शार्क टैंक इंडिया का सीजन तीन, मजेदार प्रोमो रिलीज","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Shark Tank India 3: जल्द शुरू होगा शार्क टैंक इंडिया का सीजन तीन, मजेदार प्रोमो रिलीज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Sun, 04 Jun 2023 12:47 AM IST
शार्क टैंक इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का प्रोमो जारी किया गया है। इसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। प्रोमो में एक बिजनेसमैन को उनके काम के लिए सम्मानित किया जा रहा है।
शार्क टैंक इंडिया के सीजन तीन का प्रोमो जारी
- फोटो : सोशल मीडिया
चर्चित शो 'शार्क टैंक इंडिया' के पिछले दो सीजन खूब पसंद किए गए। इस शो के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। अब जल्द ही इसका तीसरा सीजन शुरू होने वाला है। इसका एलान हो चुका है। आज सोनी लिव ने इसका प्रोमो भी जारी कर दिया, जो काफी मजेदार है। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। सोनी टीवी ने प्रोमो के जरिए रजिस्ट्रेशन खुलने की जानकारी साझा की है।
प्रोमो देख नहीं रुकेगी हंसी
शार्क टैंक इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का प्रोमो जारी किया गया है। इसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। प्रोमो में एक बिजनेसमैन को उनके काम के लिए सम्मानित किया जा रहा है। इसके बाद, वह अपनी चुनौतियों के बारे में बात करते हैं। वह बताते हैं कि उनके जेब में मात्र एक लाख का चेक था, जो उनके पिताजी और चाचा ने दिया था। इसके अलावा उनके अकाउंट में 50 लाख रुपये थे और किसी रिश्तेदार के कारण उन्हें 10 करोड़ का टेंडर मिल गया था। तभी एक व्यक्ति आता है और कहता है, 'शार्क टैंक इंडिया शुरू करने के लिए अच्छा माध्यम है अगर आपके पास यह सब नहीं है तो।'
Nora Fatehi: अगली कटरीना कैफ बनना चाहती हो क्या? संघर्ष के दिनों में नोरा फतेही से ऐसे सवाल पूछा करते थे लोग
रजिस्ट्रेशन की तीन प्रक्रिया
बता दें कि ऑनलाइन एप्लीकेशन सोनी लिव एप को डाउनलोड करें या सोनी लिव डॉट कॉम पर लॉगिन करें। इसके बाद शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें, जो भी जानकारियां मांगी गई हैं, वह भर दें। इसके बाद आपको शार्क टैंक इंडिया के दूसरे चरण में ले जाया जाएगा। दूसरे चरण में आपको तीन मिनट का एक वीडियो शेयर करना होता है। इसमें आपको अपने आइडिया के बारे में जानकारी देनी है। इसके बाद तीसरा स्टेप होता है। प्रारंभिक प्रक्रियाओं को पूरा करने वालों को ऑडिशन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। इसके जरिए चयनित प्रत्याशी को शार्क टैंक इंडिया में हिस्सा लेने का मौका मिलता है।
बताना होता है बिजनेस आइडिया
बता दें कि इस शो में अशनीर ग्रोवर, अमन गुप्ता, विनीता सिंह, अनुपम मित्तल, पियूष बंसल, नमिता थापर, अमित जैन जैसे शार्क के आगे प्रत्याशी को अपनी कंपनी और उत्पाद की विशेषता बतानी होती है। इसमें से शार्क तय करते हैं कि वह किस बिजनेस आइडिया में पैसा लगाना चाहते है। सीजन तीन के प्रोमो पर फैंस की काफी अच्छी प्रतिक्रिया आ रही है। हर कोई शो के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार करता नजर आ रहा है।
GHKKPM: 'गुम है किसी के प्यार में' नजर आएंगी अल्का गुप्ता? शो में अपनी एंट्री को लेकर एक्ट्रेस ने कही यह बात
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।