Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
shahrukh khan jawan red chillies entertainment sent leagel notice to krk know about his reaction
{"_id":"647474206f8a4222920578c8","slug":"shahrukh-khan-jawan-red-chillies-entertainment-sent-leagel-notice-to-krk-know-about-his-reaction-2023-05-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"KRK: 'अब जवान की कहानी बताऊंगा और फिल्म को बर्बाद...', रेड चिली ने भेजा नोटिस तो बदजुबानी पर उतरे कमाल आर खान","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
KRK: 'अब जवान की कहानी बताऊंगा और फिल्म को बर्बाद...', रेड चिली ने भेजा नोटिस तो बदजुबानी पर उतरे कमाल आर खान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Mon, 29 May 2023 03:16 PM IST
शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जवान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पठान की तरह इस फिल्म में भी अभिनेता का कुछ अलग और अनदेखा अंदाज देखने को मिलने वाला है। कुछ महीनों में यह फिल्म रिलीज होने वाली है और इसपर क्रिटिक केआरके ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। केआरके हाथ धोकर जवान के पीछे पड़ गए हैं और इस फिल्म को लेकर उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट किए हैं। जिसपर अब शाहरुख खान का भी रिएक्शन सामने आया है।
रेड चिली ने भेजा नोटिस
केआरके पिछले कुछ दिनों से शाहरुख खान की जवान के खिलाफ बदजुबानी करते नजर आ रहे हैं। जब उन्होंने इस फिल्म की कहानी को लेकर ट्वीट किया, तो उन्हें एक एंटी पायरेसी कंपनी से मेल आया, जो जवान पर रेड चिलीज एंटरटेनेंट के साथ जुड़ी हुई है। केआरके ने इस मेल का स्क्रीनशॉट पर अपने सोशल मीडिया पर साझा किया। उस मेल में केआरके से सोशल मीडिया पर से जवान का कंटेट डिलीट करने की गुजारिश की गई। लेकिन केआरके ने उसे डिलीट करने के बजाय मेल का स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर पर साझा किया और लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा।
केआरके ने दिया यह जवाब
केआरके ने लिखा, सुबह सुबह शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज ने मुझे एक लीगल नोटिस भेजा जिसमें मुझसे ट्वीट और जवान की स्टोरी डिलीट करने के लिए कहा गया, लेकिन मैंने उसे स्वीकार नहीं किया है। अब मैं फिल्म की पूरी कहानी बताते हुए एक वीडियो जारी करूंगा। अब मैंने 100% इस फिल्म को बर्बाद करने का ठान लिया है और मैं इसके लिए जेल जाने को भी तैयार हूं।
In the early morning, SRK’s company @RedChilliesEnt has sent me a legal notice to remove my tweet about the story of #Jawaan which I don’t accept. Instead i will release a video with full story today. I am 100% committed to destroy this film at any cost. I am ready for jail also. pic.twitter.com/EdMvbRpLKP
फिल्म में ये सितारे आएंगे नजर
जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में संजय दत्त भी कैमियो रोल में नजर आएंगे। जवान को एटली ने डायरेक्ट किया है, पहले यह फिल्म 2 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में नजर आएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।