Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Shahid Kapoor Praised Kareena says she always had a superstar quality right from her first film
{"_id":"647e2322b5f59b6a0b000b34","slug":"shahid-kapoor-praised-kareena-says-she-always-had-a-superstar-quality-right-from-her-first-film-2023-06-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahid Kapoor: शाहिद ने बांधे करीना की तारीफों के पुल, बोले- उनमें पहली फिल्म से ही सुपरस्टार वाली क्वालिटी थी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Shahid Kapoor: शाहिद ने बांधे करीना की तारीफों के पुल, बोले- उनमें पहली फिल्म से ही सुपरस्टार वाली क्वालिटी थी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Mon, 05 Jun 2023 11:39 PM IST
अभिनेता शाहिद कपूर और करीना कपूर एक वक्त रिलेशनशिप में थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने करीब पांच वर्ष तक एक-दूसरे को डेट किया। हालांकि, इसके बाद दोनों की राहें अलग हो गईं। आज दोनों अपनी-अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं। इस बीच करीना और शाहिद बेशक एक-दूसरे के टच में नहीं रहे, मगर दोनों एक-दूसरे का सम्मान खूब करते हैं। हाल ही में शाहिद कपूर करीना की तारीफ करते नजर आए।
बताई करीना की यह खूबी
हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद कपूर ने करीना कपूर की दिल खोलकर तारीफ की। बता दें कि शाहिद से करीना की एक ऐसी खास खूबी के बारे में पूछा गया, जिसे वह आत्मसात करना चाहेंगे? इस पर एक्टर ने जवाब दिया, 'करीना में अपनी पहली फिल्म से ही सुपरस्टार की खूबी थी।' शाहिद को करीना की ये खूबी काफी खास लगती है।
Monika Bhadoriya: जेनिफर के बाद मोनिका ने लगाया असित मोदी पर शोषण का आरोप, बोलीं- बकाया पैसे भी नहीं लौटा रहे
कई फिल्मों में किया साथ काम
बता दें कि एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने के अलावा दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया। इनमें चुप चुप के, जब वी मेट, उड़ता पंजाब, फिदा जैसी फिल्में शामिल हैं। शाहिद की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह मीरा राजपूत के साथ सुखद वैवाहिक जीवन बिता रहे हैं। दोनों की शादी को आठ वर्ष हो गए हैं और कपल के दो बच्चे हैं। वहीं करीना कपूर सैफ के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।