Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Shah Rukh Khan wants to replace deepika padukone with old woman in pathaan song her dance video goes viral
{"_id":"641c7bc67d647e58470ac516","slug":"shah-rukh-khan-wants-to-replace-deepika-padukone-with-old-woman-in-pathaan-song-her-dance-video-goes-viral-2023-03-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shah Rukh Khan: 'पठान' के गाने में दीपिका को इस महिला से रिप्लेस करना चाहते हैं शाहरुख, हैरान कर देगी यह वजह","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Shah Rukh Khan: 'पठान' के गाने में दीपिका को इस महिला से रिप्लेस करना चाहते हैं शाहरुख, हैरान कर देगी यह वजह
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Thu, 23 Mar 2023 10:20 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख फैंस के कमेंट को पढ़ते हुए मजेदार जवाब दे रहे हैं।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचाई। इसके बाद अब वह ओटीटी पर धमाल मचा आ रही है। रिलीज से पहले फिल्म 'पठान' का शाहरुख ने मजेदार अंदाज से सोशल मीडिया पर प्रचार किया था। दरअसल, उन्होंने आस्क एसआरके सेशन के दौरान फैंस के साथ मजेदार सवाल-जवाब किए थे। अब एक बार फिर उन्होंने फैंस के मजेदार सवालों के जवाब दिए हैं। साथ ही उन्होंने फिल्म के गाने 'झूमे जो पठान' को लेकर भी खास बात कही है।
शाहरुख खान
- फोटो : सोशल मीडिया
शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख फैंस के कमेंट को पढ़ रहे हैं। दरअसल, आज यानी गुरुवार को इंस्टाग्राम पर प्राइम वीडियो ने शाहरुख के इस वीडियो को साझा किया है। शाहरुख ने वीडियो में कहा कि मेरे पास आपके कुछ कमेंट, कुछ वीडियो और आपके कुछ सवाल हैं। मैं उनका जवाब देने की कोशिश करने जा रहा हूं।
इसके बाद शाहरुख अपने टैब पर एक वायरल वीडियो देखते हैं, जिसमें एक बूढ़ी महिला फिल्म के गाने 'झूमे जो पठान' पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद किंग खान मुस्कुराने लगते हैं और कहते हैं कि सच में यह बहुत प्यारा है। ऐसा करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद मीना जी। अगर, मैंने आपको पहले डांस करते हुए देखा होता तो शायद हम दीपिका से नहीं, आपसे गाने में डांस करने के लिए कहते। मुझे यकीन है कि दीपिका भी इस बात का बुरा नहीं मानतीं।
वहीं, बात करें फिल्म के बारे में तो 'पठान' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर दर्शकों का दिल जीत रही है। ओटीटी पर 'पठान' को डिलीटेड सीन्स के साथ रिलीज किया गया है। अब फैंस डिलीटेड सीन्स को देखने के बाद इसे दोबारा थिएटर में रिलीज करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही इन सीन्स को सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन इब्राहिम भी मुख्य भूमिका में हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।