Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Shah Rukh Khan friend viveck vaswani talks about pathaan actor gauri khan silence on son aryan khan arrest
{"_id":"6411f9cd5cdef75a0e0506e6","slug":"shah-rukh-khan-friend-viveck-vaswani-talks-about-pathaan-actor-gauri-khan-silence-on-son-aryan-khan-arrest-2023-03-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shah Rukh Khan: आर्यन की गिरफ्तारी पर चुप क्यों थे शाहरुख? एक्टर के दोस्त विवेक वासवानी ने उठाया राज से पर्दा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Shah Rukh Khan: आर्यन की गिरफ्तारी पर चुप क्यों थे शाहरुख? एक्टर के दोस्त विवेक वासवानी ने उठाया राज से पर्दा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Tue, 21 Mar 2023 10:33 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
आर्यन की गिरफ्तारी पर शाहरुख ने कोई बयान नहीं दिया था और न ही मीडिया के सामने अपनी बात रखी थी। अब इस पर शाहरुख के दोस्त विवेक वासवानी ने अभिनेता की चुप्पी के बारे में बात की है।
शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'पठान' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से शाहरुख को मीडिया के सामने कम ही देखा गया। वह धैर्य रखते हुए हमेशा अपने बेटे के साथ खड़े रहे। आर्यन की गिरफ्तारी पर शाहरुख ने कोई बयान नहीं दिया था और न ही मीडिया के सामने अपनी बात रखी थी। अब इस पर शाहरुख के दोस्त विवेक वासवानी ने अभिनेता की चुप्पी के बारे में बात की है।
शाहरुख खान-आर्यन खान
- फोटो : सोशल मीडिया
दरअसल, शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स से जुड़े मामले में फंस गए थे। आर्यन को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अक्टूबर 2021 में मुंबई तट से दूर एक क्रूज जहाज पर कथित ड्रग बस्ट के मामले में गिरफ्तार किया था। बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिलने से पहले आर्यन 25 दिनों के लिए जेल में थे। बीते साल आर्यन को इस मामले में एसीबी ने क्लीन चिट दे दी थी। आर्यन की गिरफ्तारी के दौरान शाहरुख की चुप्पी, हिम्मत और समझदारी को उनके दोस्त विवेक ने सराहा।
इस मामले के दौरान मीडिया ट्रायल के बीच शाहरुख खान और उनके परिवार ने चुप्पी साध रखी थी। अब इस बारे में बात करते हुए शाहरुख के सबसे पुराने दोस्त अभिनेता और निर्माता विवेक वासवानी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि मुझे लगता है कि वह इस मुद्दे को बढ़ाना नहीं चाहते थे। उन्होंने अपना मुंह नहीं खोला और न ही आर्यन ने। गौरी हो या सुहाना सभी चुप रहे। इसे ही कृपा और मर्यादा कहते हैं। Naatu Naatu: दुनियाभर में छाया नाटू-नाटू, टॉम क्रूज ने जमकर तारीफ की तो स्पीलबर्ग की पत्नी ने दो बार देखी RRR
शाहरुख खान
- फोटो : social media
आर्यन खान के जेल से बाहर आने के बाद भी शाहरुख ने मीडिया और पैपराजी से बचने के लिए कई तरीके आजमाएं। वह कभी भी मीडिया के सामने खुलकर नहीं आए। शायद यही कारण रहा कि 'पठान' की रिलीज के दौरान भी उन्होंने अपनी फिल्म का प्रचार मीडिया के माध्यम से नहीं किया, बल्कि अपने फैन क्लब और ट्विटर के माध्यम से फैंस से बातचीत की। आस्क सेशन के दौरान उन्होंने फिल्म का प्रमोशन किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।