Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Sara Ali Khan Spend Sunday with family watched Zara Hatke Zara Bachke with mom Amrita and brother Ibrahim
{"_id":"647cac6b11c14d59ec04fcf0","slug":"sara-ali-khan-spend-sunday-with-family-watched-zara-hatke-zara-bachke-with-mom-amrita-and-brother-ibrahim-2023-06-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sara Ali Khan: भाई और मां के साथ 'जरा हटके जरा बचके' देखने पहुंचीं सारा, साझा की तस्वीर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sara Ali Khan: भाई और मां के साथ 'जरा हटके जरा बचके' देखने पहुंचीं सारा, साझा की तस्वीर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Sun, 04 Jun 2023 09:02 PM IST
अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म दो जून को रिलीज हुई है। इसमें सारा एक्टर विक्की कौशल के अपोजिट नजर आई हैं। 'जरा हटके जरा बचके' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आज सारा ने अपने परिवार के साथ यह फिल्म देखी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की है।
स्टोरी पर साझा की तस्वीर
सारा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। सारा ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ सिनेमाहॉल में बैठी नजर आ रही हैं। सारा और अमृता व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं। वहीं इब्राहिम ग्रे शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने लिखा है, 'रविवार 'सहपरिवार' बिताने का मौका मिला।'
सामने आया क्यूट वीडियो
इसके अलावा एक्ट्रेस का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें वह सिनेमाहॉल से निकलकर कार में बैठती नजर आ रही हैं। मगर, सारा कार में खुद बैठने से पहले अपने भाई इब्राहिम को कार में बिठाती हैं और फिर दरवाजा बंद करके फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए वहां से रवाना हो जाती हैं। इब्राहिम को कार में बिठाने के बाद सारा कहती नजर आ रही हैं, 'छोटा भाई है।'
Sonu Sood: ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों के लिए सोनू ने उठाया कदम, सरकार से की राहत कोष स्थापित करने की अपील
वीकएंड पर फिल्म के कलेक्शन में आया उछाल
लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 5.49 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 7.20 करोड़ रूपये कमाए। आज फिल्म को रविवार की छुट्टी का भरपूर फायदा मिला है। तीसरे दिन (रविवार) को फिल्म ने 8.50 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने अब तक कुल 21.19 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
Bhola Shankar: भोला शंकर के पहले गाने का लिरिकल वीडियो हुआ आउट, स्टाइलिश अवतार में नजर आए मेगास्टार चिरंजीवी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।