Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Sanjay Kapoor recalls his flop acting career pushed him towards production says have to take care of wife kids
{"_id":"64842b81d13512c42f0fb699","slug":"sanjay-kapoor-recalls-his-flop-acting-career-pushed-him-towards-production-says-have-to-take-care-of-wife-kids-2023-06-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sanjay Kapoor: 'बीवी और बच्चों को संभालने के लिए बदला करियर', संघर्ष के दिनों को यादकर भावुक हुए संजय कपूर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sanjay Kapoor: 'बीवी और बच्चों को संभालने के लिए बदला करियर', संघर्ष के दिनों को यादकर भावुक हुए संजय कपूर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 10 Jun 2023 01:25 PM IST
बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन अभिनेता को फिल्म इंडस्ट्री में उतनी सफलता नहीं मिली, जो अनिल कपूर को मिली है। बाद में संजय ने फिल्मों को छोड़कर प्रोडक्शन का रुख किया। अभिनय में भले ही संजय औंधे मुंह गिरे हो, लेकिन प्रोडक्शन से उनकी किस्मत जरूर चमक गई है। अब हाल ही में, संजय ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया और बताया है कि जिंदगी के वह कौन से फैसले थे, जिनकी वजह से उनका करियर पटरी पर आ सका है।
संघर्ष के दिनों को याद कर भावुक हुए संजय कपूर
हाल ही में, एक इंटरव्यू में संजय ने अपने करियर के शुरुआती दिनों के कुछ किस्सों को साझा करते हुए बताया कि उनका शुरुआती करियर तो काफी अच्छा था। एक दो फिल्में भी चली थीं, लेकिन यह लोकप्रियता ज्यादा दिनों तक नहीं रह सकी। आगे चलकर संजय की फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन करना बंद कर दिया। हालांकि, इन सब के बाद भी अभिनेता ने हार नहीं मानी और अभिनय का रास्ता छोड़कर फिल्म निर्माण को बतौर अपना करियर चुना।
इस वजह से फिल्म लाइन छोड़कर प्रोडक्शन को बनाया करियर संजय ने संघर्ष के दिनों को लेकर अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, ‘एक समय ऐसा था, जब मेरे पास कई सारी फिल्में थीं। मैं जिन भी फिल्मों में काम करता था, वह नहीं चलती थी। इसके बाद मुझे लगा कि अब मुझे रुक जाना चाहिए और कोई भी ऐसी वैसी फिल्म साइन नहीं करनी चाहिए। इसके बाद मैंने फिल्म लाइन को पूरी तरह छोड़ दिया। मैं प्रोडक्शन में इसलिए आया क्योंकि मुझे भी अपने खाने-पीने के लिए काम करना था। बच्चों और बीवी को संभालने के लिए काम तो सबको करना पड़ता है।’
आज अपने क्षेत्र में सफल हैं संजय
संजय ने आगे कहा, ‘मुझे खुशी इस बात की है कि मैंने जो भी काम किया, उसमें मुझे सम्मान जरूर मिला। मैंने किसी को मौका नहीं दिया कि वह मुझपर तरस खाकर मुझे कोई काम दे। मैंने भले ही अपने करियर के साथ एक्सपेरिमेंट किया है, लेकिन मैंने जो भी काम किया है, उससे मुझे पूरी संतुष्टि मिली है और मैं आज अपने परिवार को भी चला पाने में सक्षम हूं।’
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।