Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
salman khan not afraid of life threat family friend says he also denied tight security know the story
{"_id":"6418b5d8335946a0bf004cd3","slug":"salman-khan-not-afraid-of-life-threat-family-friend-says-he-also-denied-tight-security-know-the-story-2023-03-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Salman Khan: धमकियों से नहीं डरते 'भाईजान', सलमान खान को कड़ी सुरक्षा पर भी एतराज! बोले- जो होना है होगा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Salman Khan: धमकियों से नहीं डरते 'भाईजान', सलमान खान को कड़ी सुरक्षा पर भी एतराज! बोले- जो होना है होगा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी पांडेय
Updated Tue, 21 Mar 2023 01:07 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को हाल ही में ई-मेल के जरिए धमकी मिली थी, जिसके बाद बांद्रा में उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कड़ी सुरक्षा तैनात कर दी गई है,लेकिन उनके करीबियों के मुताबिक,सलमान को किसी धमकी से डर नहीं लगता है।
बॉलीवुड के 'भाईजान' यानी सलमान खान इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर को हाल ही में ई-मेल के जरिए धमकी मिली थी, जिसकी वजह से इडस्ट्री में सनसनी फैल गई है। सलमान के चाहने वाले उनकी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं। वहीं, उनके घर के बाहर कड़ी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, लेकिन उनके करीबियों के मुताबिक,सलमान को किसी धमकी से डर नहीं लगता है।
कई बार मिल चुकी है धमकी
सलमान पर लंबे समय से जान का खतरा मंडरा रहे है। साल 2019 में भी उन्हें नामी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद अब एक बार फिर एक्टर को धमकी भरा ई-मेल आया है, जिसमें गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से बात करने को कहा गया। इसके साथ ही उन्हें यह धमकी भी दी गई है कि अगर उन्होंने बात नहीं की तो इसका अंजाम ठीक नहीं होगा। धमकी भरे मैसेज के बाद उनके मैनेजर ने इसकी शिकायत तुरंत पुलिस में की है, जिसके बाद बांद्रा में उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कड़ी सुरक्षा तैनात कर दी गई है।
'धमकियों से नहीं डरते सलमान'
इस मामले में सलमान के करीबी का कहना है कि एक्टर को इन धमकियों से डर नहीं लगता है। 'भाईजान' के करीबी ने बताया ''सलमान इस धमकी को बेहद ही नॉर्मल तरीके से ले रहे हैं। या फिर फर्क न पड़ने की एक्टिंग कर रहे हैं, जिससे की उनके पेरेंट्स को तकलीफ ना हो। इस समय हम उनके परिवार के साथ हैं। सलमान के फैमिली का कोई भी सदस्य अपने चेहरे पर डर या परेशानी नहीं जाहिर होने दे रहा है, जो कि उनकी खास बात है। सलमान के पिता सलीम खान भी बेहद शांत दिख रहे हैं, लेकिन पूरे परिवार को पता है कि बेटे की चिंता में वह रातों को सो नहीं पा रहे हैं।''
ईद पर रिलीज होगी फिल्म
सलमान के करीबी की मानें तो एक्टर को इस कड़ी सुरक्षा पर भी एतराज था। करीबी ने कहा कि उनको लगता है कि ऐसे करने से धमकी देने वाले को और अटेंशन मिल रही है, जितना डर कर सुरक्षा का घेरा बढ़ाएंगे, उतना ही वह अपने प्लान में सक्सेसफुल होगा, लेकिन फैमिली की चिंता की वजह से उन्होंने अपने सारे बाहरी प्लान्स कैंसिल कर दिए हैं, लेकिन इस धमकी का उनकी फिल्म पर कोई असर नहीं होने वाला है उनकी आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद पर रिलीज होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।