{"_id":"6473240e631c5441a40ade69","slug":"salman-khan-entertains-ayan-and-ahil-with-a-fun-cardio-workout-read-and-watch-viral-video-2023-05-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Salman Khan: फिट रहने के लिए भाईजान ने ढूंढा अनोखा रास्ता, बच्चों को ट्रॉली में बिठाकर वर्कआउट करते आए नजर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Salman Khan: फिट रहने के लिए भाईजान ने ढूंढा अनोखा रास्ता, बच्चों को ट्रॉली में बिठाकर वर्कआउट करते आए नजर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Sun, 28 May 2023 03:21 PM IST
सुपरस्टार सलमान खान पूरी इंडस्ट्री में भाईजान के नाम से जाने जाते हैं। भाईजान की भारी पर्सनालिटी के सामने जूनियर एक्टर्स समेत लोग सहमे रहते हैं। सलमान खान का जलवा लगातार 3 दशक से जारी है लेकिन बच्चों के सामने सलमान खान भी बच्चे बन जाते हैं। इसी बीच सलमान खान ने एक नया वीडियो शेयर किया है। भाईजान का ये वीडियो काफी प्यारा है. इसमें सुपरस्टार सलमान अपनी बहन अर्पिता के दोनों बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं।
2 of 5
सलमान खान
- फोटो : social media
विज्ञापन
अब ये बात तो हर कोई जानता है कि सलमान खान अपनी फिटनेस को लेकर कितने सीरियस रहते हैं। उन्हें जब- जहां वक्त मिलता है वह अपना कार्डियो और वर्कआउट शुरू कर देते हैं। ऐसे में आईफा नाइट के बाद जब सलमान होटल पहुंचे तो उन्हें अपने कार्डियो का नया तरीका ढूंढ लिया।
सलमान खान वीडियो में अपने भांजा-भांजी के साथ होटल की लॉबी में ट्रोली पर उन्हें खड़ा करके घूमाते हुए नजर आ रहे हैं। बच्चों के चेहरों पर काफी खुशी है, वहीं सलमान खान पसीने में लतपथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ सलमान ने कैप्शन दिया है कि बच्चे मुझे मामू बना रहे हैं उनका ये नहीं पता कि मामू कार्डियो कर रहे हैं। इस वीडियो पर सितारों से लेकर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
4 of 5
सलमान खान
- फोटो : social media
विज्ञापन
तो वहीं सलमान खान बच्चों के पसंदीदा अंकल हैं और अक्सर ही उनके साथ मस्ती करते नजर आते हैं। यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान ने छोटे बच्चों के साथ जुगलबंदी की हो। इससे पहले की बार सलमान खान अपने भतीजे और भतीजियों को अपनी पीठ पर बिठाकर घोड़े की सवारी भी करा चुके हैं।
बता दें कि सलमान खान बीते करीब 3 दशक से सिनेमा पर राज कर रहे हैं। सलमान खान ने अपने अब तक के करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। लाखों फैन्स की दिलों की धड़कर सलमान खान का जादू अब बॉक्स ऑफिस पर धुंधला हो रहा है। हाल ही में आई सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई। बड़ी मुश्किल से फिल्म की लागत निकली है। लंबे समय से हिट फिल्मों की तलाश कर रहे सलमान कान अब जल्द ही टाइगर-3 में नजर आने वाले हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।