Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Salman Khan death threat case Mumbai Court sends the accused Dhakad Ram to police custody
{"_id":"6421648fc68401afb60b4dd9","slug":"salman-khan-death-threat-case-mumbai-court-sends-the-accused-dhakad-ram-to-police-custody-2023-03-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Salman Khan: पुलिस रिमांड में सलमान खान का दुश्मन धाकड़ राम बिश्नोई, मुंबई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Salman Khan: पुलिस रिमांड में सलमान खान का दुश्मन धाकड़ राम बिश्नोई, मुंबई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Mon, 27 Mar 2023 03:10 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पिछले दिनों एक खबर आई थी कि बॉलीवुड के 'दबंग' खान को जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्हें धमकी देने वाला अब पुलिस की गिरफ्त में आ गया है और अब खबर है कि मुंबई कोर्ट ने आरोपी धाकड़ राम को पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।-
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान आज-कल अपनी रील और रियल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। एक तरफ उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज होने वाली है। वहीं, दूसरी तरफ भाईजान को धमकी भरे ई-मेल मिल रहे हैं। दरअसल, पिछले दिनों एक खबर आई थी कि बॉलीवुड के 'दबंग' खान को जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्हें धमकी देने वाला अब पुलिस की गिरफ्त में आ गया है और अब खबर है कि मुंबई कोर्ट ने आरोपी धाकड़ राम को पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।
सलमान खान
- फोटो : सोशल मीडिया
धाकड़ राम को पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पास कुछ दिनों पहले ही जान से मारने की धमकी मिली थी। उनके पर्सनल असिस्टेंट के पास यह धमकी भरा मेल भेजा गया था। इस मामले की गंभीरता समझते हुए इस मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस भी हुआ था। अब पुलिस की लंबी छानबीन के बाद बांद्रा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर के साथ धाकड़ राम को अरेस्ट कर लिया था, जिसके बाद उससे पूछताछ भी की गई है।
मुंबई पुलिस ने धाकड़ राम को अरेस्ट करने के बाद कोर्ट में पेशी की
मुंबई पुलिस ने आरोपी धाकड़ राम को अरेस्ट करने के बाद उसकी कोर्ट में पेशी की है। अब मुंबई कोर्ट ने आरोपी धाकड़ राम को तीन अप्रैल की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी धाकड़ राजस्थान का रहने वाला है। इस केस के बाद राजस्थान पुलिस ने उसे तुरंत अपनी कस्टडी में लिया था। जोधपुर के एसएचओ ने बताया कि बांद्रा में शिकायत दर्ज कराने और जांच के बाद ये मालूम हुआ कि ईमेल जोधपुर से भेजा गया था।
ईद के मौके पर रिलीज होगी यह फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान इस समय अपनी आगामी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं। यह फिल्म 21 अप्रैल को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान के अलावा शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम आदि मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।