Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Salman Khan Brother In Law Aayush Sharma Kk Radhamohan Jagapathi Babu Receive Legal Notice For film Ruslaan
{"_id":"6472f38a7a65b63dca0c3937","slug":"salman-khan-brother-in-law-aayush-sharma-kk-radhamohan-jagapathi-babu-receive-legal-notice-for-film-ruslaan-2023-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ruslaan: 'रुसलान' की टीम पर कंटेंट चोरी का आरोप, आयुष शर्मा, केके राधामोहन और जगपति बाबू को मिला कानूनी नोटिस","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ruslaan: 'रुसलान' की टीम पर कंटेंट चोरी का आरोप, आयुष शर्मा, केके राधामोहन और जगपति बाबू को मिला कानूनी नोटिस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Sun, 28 May 2023 11:56 AM IST
सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा अपनी आने वाली फिल्म 'रुसलान' को लेकर कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। फिल्म की टीम को कहानी कॉपी करने के संबंध में कानूनी नोटिस मिला है।
सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति और अभिनेता आयुष शर्मा अपनी आने वाली नई एक्शन ड्रामा फिल्म 'रुसलान' के लिए लगातार चर्चा में बने हुए हैं। बीते महीने से ही वह इस फिल्म को लेकर कानूनी पचड़े में भी फंसते नजर आ रहे हैं। पहले आयुष और फिल्म 'रुसलान' के मेकर्स इसके शीर्षक को लेकर विवादों में फंसे थे। वहीं, अब फिल्म की कहानी को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है।
फिल्म की टीम को मिला कानूनी नोटिस
दरअसल, आयुष को अपनी आने वाली फिल्म 'रुस्लान' के लिए कथित साहित्यिक चोरी के लिए कानूनी नोटिस का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली की एक अदालत ने कथित तौर पर आयुष, निर्माता केके राधामोहन और दक्षिण भारतीय अभिनेता जगपति बाबू को नोटिस भेजा है, जिसमें शिकायतकर्ताओं ने कहा है कि 'रुसलान' 2009 की मूल फिल्म 'रुस्लान' की कॉपी है, जिसे राजवीर शर्मा ने निर्मित किया था। इससे पहले राजवीर ने फिल्म के शीर्षक को लेकर नोटिस भेजा था।
स्टोरीलाइन चोरी का आरोप
ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि फिल्म के डायलॉग्स और स्टोरीलाइन ओरिजिनल फिल्म के हैं। आयुष शर्मा की फिल्म के मेकर्स को कोर्ट में अपना जवाब पेश करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। इस मामले की अगली सुनवाई नौ जून को होगी। आयुष शर्मा 'रुसलान' में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जो कात्यायन शिवपुरी द्वारा अभिनीत है। फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर 21 अप्रैल को जारी किया गया था।
फिल्म की रिलीज डेट
2009 में आई फिल्म 'रुसलान' में मुख्य भूमिका अभिनेता राजवीर शर्मा और अभिनेत्री मेघा चटर्जी ने निभाई थी। वहीं बात करें आयुष शर्मा की फिल्म 'रुसलान' की तो कात्यायन शिवपुरी के निर्देशन में बनी यह एक एक्शन थ्रिलर है और इस साल के अंत में स्क्रीन पर आने वाली है। फिल्म में आयुष का जबर्दस्त एक्शन सीक्वेंस दिखेगा। फिल्म में अभिनेता जगपति बाबू और सुश्री मिश्रा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।