{"_id":"63dbb25aa4e28f672558697a","slug":"salim-khan-reveals-why-he-married-with-helen-in-the-invincible-series-with-arbaaz-khan-2023-02-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Salim Khan: सलीम खान ने हेलन से क्यों की शादी? बेटे अरबाज के सामने कई वर्षों के बाद किया खुलासा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Salim Khan: सलीम खान ने हेलन से क्यों की शादी? बेटे अरबाज के सामने कई वर्षों के बाद किया खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Thu, 02 Feb 2023 06:25 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
शादी के इतने वर्षों बाद अब पहली बार सलीम खान ने अपनी दूसरी शादी पर खुलकर बात की है। उन्होंने अपने बेटे अरबाज खान के शो पर खुलासा किया है कि उन्होंने हेलन से शादी क्यों रचाई?
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर पटकथा लेखक रह चुके हैं। अपने करियर में उन्होंने जावेद अख्तर के साथ मिलकर कई सुपरहिट फिल्में लिखी हैं। हालांकि, फिल्मों के अलावा वह अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी काफी सुर्खियों में रह चुके हैं। सलमा खान के साथ शादी होने के बाद भी उन्होंने हेलन से शादी कर सबको चौंका दिया था।
सलमान खान-हेलन-सलीम खान-सलमा खान
- फोटो : सोशल मीडिया
शादी के इतने वर्षों बाद अब पहली बार उन्होंने अपनी दूसरी शादी पर खुलकर बात की है। सलीम ने अपने बेटे अरबाज खान के शो पर खुलासा किया है कि उन्होंने हेलन से शादी क्यों रचाई? इसके अलावा भी उन्होंने कई विषयों पर भी अपनी राय रखी है। दरअसल, अरबाज इन दिनों 'द इन्विन्सिबल विद अरबाज खान' चैट शो में नजर आ रहे हैं। इस शो का एक प्रोमो वीडियो अरबाज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। पोस्ट किए गए छोटे से क्लिप में अरबाज अपने पिता से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अरबाज उनसे हेलन से शादी को लेकर सवाल पूछते हैं। Faraaz: नहीं लगेगी फिल्म 'फराज' की रिलीज पर रोक, दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
इसके बाद सलीम इसका जवाब देते हुए कहते हैं, ''वह उस समय यंग थीं, मैं भी था। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। मैंने बस उनकी मदद के लिए ऐसा किया। यह एक इमोशनल एक्सिडेंट था जो किसी के साथ भी हो सकता है।'' इस दौरान वह जावेद अख्तर को लेकर भी बात करते नजर आए। बता दें कि 70-80 के दशक में सलीम-जावेद की जोड़ी बॉलीवुड में सुपरहिट थी। दोनों ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्मों की कहानी लिखीं। फिल्म शोले को भी दोनों ने ही लिखा था। यह हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। Rakhi Sawant Marriage: फोटोग्राफर्स के पैर पड़ती नजर आईं राखी सावंत, बोलीं- आदिल को मत बनाओ बड़ा स्टार
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।