Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Sajid Khan to make Aashiqui 4 starrer bigg boss 16 power couple ankit gupta and priyanka chahar choudhary
{"_id":"6427d88d007ad005de0c03d8","slug":"sajid-khan-to-make-aashiqui-4-starrer-bigg-boss-16-power-couple-ankit-gupta-and-priyanka-chahar-choudhary-2023-04-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sajid Khan: साजिद खान बनाएंगे आशिकी 4? फिल्म में होगी 'बिग बॉस' 16 की यह हिट जोड़ी!","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sajid Khan: साजिद खान बनाएंगे आशिकी 4? फिल्म में होगी 'बिग बॉस' 16 की यह हिट जोड़ी!
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Sat, 01 Apr 2023 12:39 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
'आशिकी 3' के साथ-साथ 'आशिकी 4' को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने आई है। फ्रेंचाइजी के इस पार्ट में 'बिग बॉस 16' की हिट जोड़ी नजर आ सकती है।
रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' भले ही खत्म हो गया है, लेकिन इसके प्रतियोगियों से जुड़ी आने वाली खबरें आए दिन सुर्खियों का हिस्सा बन रही हैं। जहां, शो में दोस्त रहे एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक का मनमुटाव अब सबके सामने आ गया है तो वहीं, इस सीजन की चहीती जोड़ी अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी भी अपनी आउटिंग से दर्शकों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं। इसी बीच अंकित गुप्ता ने सीजन में को-कंटेस्टेंट रहे फिल्ममेकर साजिद खान से उनकी अगली फिल्म को लेकर बड़ी डिमांड कर दी है, जो अगर सच होता है तो प्रियंका-अंकित के फैंस के लिए इससे बड़ी खुशखबरी कुछ भी नहीं हो सकती है।
साजिद खान से मिले प्रियंका-अंकित
प्रियंका चाहर चौधरी कुछ दिनों पहले अंकित गुप्ता के शो 'जुनूनियत' के सेट पर नजर आई थीं। वहीं, अब इन्हें वापस से साथ देखा गया है, लेकिन इस बार प्रियंका-अंकित के साथ साजिद खान भी मौजूद थे। गौरतलब हो कि 'बिग बॉस 16' में भी साजिद खान और अंकित गुप्ता की काफी गहरी दोस्ती देखने को मिली थी। शो खत्म होने के बाद भी इनकी बॉन्डिंग बरकरार है। इसी को लेकर तीनों बीती रात मुंबई में साथ स्पॉट किए गए।
साजिद खान, अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी ने मीडिया से भी खूब बातचीत की। इसी दौरान अंकित ने साजिद से कुछ ऐसी डिमांड कर दी, जिसे जान प्रियंकित के फैंस झूम उठे। अंकित गुप्ता ने बातों-बातों में साजिद खान से कहा कि अब वह 'आशिकी 4' बना सकते हैं और इसमें वह उन दोनों को कास्ट कर सकते हैं।
साजिद खान ने अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी संग अपने री-यूनियन पर बात करते हुए कहा, 'जैसा कि हमने शो में भी कहा था कि घर से बाहर आने के बाद हम मिलेंगे। यह वही है। शो से निकलने के बाद अंकित अपने शो में बहुत व्यस्त हो गया था। लेकिन जब यह मुंबई आया है तो इसने मिलने का प्लान बनाया। मैं प्रियंका और अंकित से फोन पर बात करता रहता हूं, और इससे यह साबित होता है कि हमारा घर में रिश्ता सच्चा था। कैमरे के लिए नहीं था। हम दोस्त इसलिए नहीं कि हमें दोस्त बनना है। बल्कि हमारा बॉन्ड वाकई है। हमारा कनेक्शन वाकई है।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।