{"_id":"647f281a4bc9ea20b30e7c75","slug":"roadies-19-audition-contestant-bhoomika-vasishth-says-she-make-her-own-private-stripping-video-for-money-2023-06-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bhoomika Vasishth: पैसों के लिए रोडीज के इस कंटेस्टेंट्स ने बनाए थे अपने प्राइवेट वीडियोज, बताई शॉकिंग स्टोरी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bhoomika Vasishth: पैसों के लिए रोडीज के इस कंटेस्टेंट्स ने बनाए थे अपने प्राइवेट वीडियोज, बताई शॉकिंग स्टोरी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Tue, 06 Jun 2023 06:42 PM IST
रियलिटी शो 'रोडीज सीजन 19: कर्मा या कांड' के ऑडिशन्स हो चुके हैं। उसका टेलीकास्ट अब हो रहा है। हर हफ्ते शनिवार और रविवार की रात 7 बजे टेलीकास्ट होता है। अब इसी में 'स्प्लिट्सविला 13' फेम भूमिका वशिष्ठ भी पहुंची। इन्होंने अपनी लाइफ के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए।
2 of 5
भूमिका वशिष्ठ
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
दरअसल 'रोडीज 19' में 'स्प्लिट्सविला 13' में नजर आ चुकीं कंटेस्टेंट भूमिका वशिष्ठ भी आई हैं। भूमिका ने रोडीज में अपने करियर और स्ट्रगल को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि रोडीज के बाद उन्होंने पैसों के लिए कुछ अडल्ट और स्ट्रिप वीडियो बनाए थे। आज वो अपनी इस हरकत पर शर्मिंदा महसूस करती हैं।
विज्ञापन
3 of 5
भूमिका वशिष्ठ
- फोटो : सोशल मीडिया
भूमिका वशिष्ठ से गैंग लीडर्स ने पूछा कि वो इस शो में क्यों आना चाहती हैं। इस पर वह बताती हैं, 'मैं एक रूढ़िवादी और स्ट्रिक्ट फैमिली से आती हूं। वो शोबिज इंडस्ट्री में विश्वास नहीं करते लेकिन मैं बागी रही हूं। स्प्लिट्सविला में मेरी जर्नी खूबसूरत थी। लेकिन उस शो के बाद मैं अपनी लाइफ के एक डार्क फेज में चली गई। वह वास्तव में बहुत बुरा था। मैं एक ऐसे अंधेरे में घिर गई थी, जहां से बाहर निकलने में मैंने बहुत संघर्ष किया। आज मैं यहां एक कम्युनिटी मैनेजर, क्रिएटर-प्रेन्योर, एंटरप्रेन्योर के रूप में खड़ी हूं और मुझे पढ़ना, लिखना और टैटू गुदवाना बहुत पसंद है।'
4 of 5
भूमिका वशिष्ठ
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
भूमिका ने आगे बताया, 'मैंने कुछ वीडियो बनाए,जानबूझकर नहीं। एक वीडियो है, जिसमें मैं दूसरी लड़की को किस कर रहr हूं, एक वीडियो है जिसमें मैं कपड़े उतार रही हूं। ये सब मैंने लाइमलाइट की चाह में किया। मैंने स्प्लिट्सविला के बाद लोन लिया था। मुझे लाइमलाइट और पैसे से प्यार था। लेकिन वो वीडियो लीक हो गए। जबकि वो वीडियो प्राइवेट और एक्सक्लूसिव थे। लेकिन किसी ने उन वीडियो को लीक कर दिया था।'
भूमिका ने बताया कि वो एक ऐप था और मैंने इसे पैसों के लिए किया। मैं अपने मां-बाप का सामना नहीं कर पाई। मैं हर चीज को बहुत हल्के में ले रही थी और इंडस्ट्री में मुझे गाइड करने वाला कोई नहीं था। मैं केवल पैसे के पीछे भाग रही थी। मैं अब खुद को मजबूत बनाकर वापस लौटने की कोशिश कर रही हूं। भूमिका की दर्दभरी कहानी सुन एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने उन्हें सपोर्ट किया। वहीं शो के मेंटोर सोनू सूद ने भी रिया से उस ऐप को बैन करवाने और सपोर्ट करने की बात कही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।