Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Ravi Kishan Praises Wife Preeti Shukla For tell him to participate in Bigg Boss After This his Life Changed
{"_id":"6427e7da07c2a8ed260af0cd","slug":"ravi-kishan-praises-wife-preeti-shukla-for-tell-him-to-participate-in-bigg-boss-after-this-his-life-changed-2023-04-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ravi Kishan: पत्नी की सलाह पर रवि किशन ने साइन किया था यह चर्चित शो, बोले- मेरी किस्मत बदल गई","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ravi Kishan: पत्नी की सलाह पर रवि किशन ने साइन किया था यह चर्चित शो, बोले- मेरी किस्मत बदल गई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति वर्मा
Updated Sat, 01 Apr 2023 01:44 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
रवि किशन को बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए उनकी बीवी ने कहा था, जिसके बाद उनकी पूरी लाइफ बदल गई।
भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार रवि किशन किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने इंडस्ट्री में अपने अभिनय से पहचान हासिल की है। भोजपुरी सिनेमा के अलावा रवि किशन बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। साथ ही उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में भी तमाम सीरियल में काम किया है। सभी जानते हैं कि रवि किशन ने विवादित शो बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था। इस शो को लेकर एक्टर ने हाल ही में एक खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा है कि शो में हिस्सा लेने के लिए उनकी बीवी ने कहा था, जिसके बाद उन्होंने इसके लिए साइन किया था।
Ravi Kishan-Preeti Shukla
- फोटो : सोशल मीडिया
बीवी के कहने पर बिग बॉस में रवि किशन ने लिया था हिस्सा
रवि किशन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी पत्नी प्रीति शुक्ला को लेकर बात की है। उन्होंने खुलासा किया है कि बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने का उनका जरा भी मन नहीं था। उन्होंने इस शो में अपनी बीवी के कहने पर ही हिस्सा लिया था, जिसके बाद उनकी पूरी लाइफ बदल गई थी। जिस दौरान उन्होंने बिग बॉस में हिस्सा लिया था, उस वक्त उनकी 17 फिल्में रिलीज होनी थी, और तभी उन्हें बिग बॉस के घर में दो महीने बिताने थे, जो कि उनके लिए एक काफी बड़ा रिस्क था। एक्टर ने इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देने पर उनके अंदर घमंड भी आ गया था, लेकिन उस वक्त उनकी पत्नी ने हमेशा उन्हें संभाले रखा था और सही रास्ते पर बने रहने में मदद की थी।
Ravi Kishan
- फोटो : सोशल मीडिया
नगमा के साथ जुड़ा है रवि किशन का नाम
बिग बॉस में पहुंचने के बाद एक्टर का नाम बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री नगमा के साथ भी जुड़ा था। एक्टर ने नगमा के साथ 14 फिल्मों में काम किया है। रवि ने बताया कि लोगों का मानना था कि हमने इतनी फिल्में साथ की है, इसलिए हमारे बीच कुछ चल रहा है, हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं था। उन्होंने कहा कि उनके साथ काफी फिल्में हिट हो रही थी, इसलिए वह उनके साथ काम कर रहे थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।