Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Ratna Pathak Shah Reveal how television content disappointed why did actress say such a thing
{"_id":"641a9ed8076562d295075b68","slug":"ratna-pathak-shah-reveal-how-television-content-disappointed-why-did-actress-say-such-a-thing-2023-03-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ratna Pathak: टीवी से निराशा के बाद अब ओटीटी से उम्मीद, एंटरटेनमेंट के बदलते दौर पर क्या बोलीं रत्ना पाठक","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ratna Pathak: टीवी से निराशा के बाद अब ओटीटी से उम्मीद, एंटरटेनमेंट के बदलते दौर पर क्या बोलीं रत्ना पाठक
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Wed, 22 Mar 2023 11:58 AM IST
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह ओटीटी की दुनिया में धूम मचा रही हैं। हाल ही में उनकी वेब सीरीज हैप्पी फैमिली कंडीशंस अप्लाई प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। आपको बता दें, अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाने वाली इस एक्ट्रेस ने लगभग 40 साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बिताए हैं। इस सीरीज में एक्ट्रेस एक गुजराती हाउस वाइफ का किरदार निभा रही हैं। हालांकि फिल्मों में सिंपल रोल में दिखने वाली रत्ना रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं। जो देश के हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हुई नजर आती हैं। वहीं हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने एंटरटेनमेंट कंटेंट को लेकर खुलकर बात की।
अपनी बात हमेशा खुलकर सामने रखने वाली रत्ना पाठक शाह का कहना है कि 'ओटीटी के आने से इंडस्ट्री में काफी बदलाव आया है, कुछ अच्छा, कुछ बुरा। लेकिन मुझे कहना पड़ेगा कि मुझे जो उम्मीद थी टीवी से, वो बिलकुल पूरी नहीं हुई। मुझे लगा था टीवी गेम चेंजर होगा। ये लोगों को ऐसी कहानियां कहने का मौका देगा, जो पहले नहीं सुनाई गई है, कुछ देर के लिए ऐसा हुआ भी'।
रत्ना पाठक शाह
- फोटो : सोशल मीडिया
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रत्ना शाह पाठक कहती है, 'शुरुआत के कुछ पांच दस साल तो टीवी काफी नया और फ्रेश था, सब कुछ नया था। लेकिन अब सबकी आंखे खुल गई। अब देखिए, कैसे कैसे शोज आ रहे हैं टीवी पर नागिन और डायन। मैंने जो सोचा था, वो नहीं हो पाया। लेकिन मुझे ओटीटी से अच्उछी उम्मीदें है। आशा करती हूं कि यहां हमें अच्छी कहानियां सुनने मिले'।
बता दें कि अभिनेत्री रत्ना पाठक मशहूर एक्ट्रेस दीना पाठक की बेटी हैं। उन्होंने साल 1983 में श्याम बेनेगल की फिल्म 'मंडी' से अपने करियर की शुरुआत की। उन्हें सबसे ज्यादा शोहरत मशहूर कॉमिक टीवी शो साराभाई वर्सेस साराभाई से मिली। रत्ना ने मिर्च मसाला, जाने तू या जाने न, कपूर एंड संस, खूबसूरत, गोलमाल 3, हम दो हमारे दो आदि फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। तो वहीं, रत्ना पाठक शाह ने थिएटर, टीवी, बॉलीवुड और ओटीटी में काम किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।