Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
ranveer singh alia bhatt rocky aur rani ki prem kahani story leaked online reports know the details here
{"_id":"64783c43a1b26f1e5508f2a4","slug":"ranveer-singh-alia-bhatt-rocky-aur-rani-ki-prem-kahani-story-leaked-online-reports-know-the-details-here-2023-06-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: लीक हो गई 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की स्टोरी, ऐसी है फिल्म की कहानी!","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: लीक हो गई 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की स्टोरी, ऐसी है फिल्म की कहानी!
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Thu, 01 Jun 2023 12:06 PM IST
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, साथ ही इसमें कॉमेडी और रोमांस का भी तड़का है। बीते दिनों जब निर्माता करण जौहर का जन्मदिन था, तब उन्होंने इस खास मौके पर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पहला लुक साझा किया था। इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का अवतार बहुत प्यारा था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है। अब फैंस को इस फिल्म का बेसब्री का इंतजार है। वहीं खबर आ रही है कि इस फिल्म की कहानी लीक हो गई है।
क्या है कहानी
दरअसल किसी ने कथित तौर पर रेडिट पर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का प्लॉट लीक कर दिया है। इस यूजर ने फिल्म की पूरी कहानी बताई है। लिखा है कि फिल्म में दिल्ली का बैकग्राउंड है। रणवीर सिंह एक ऐसे लड़के की भूमिका निभा रहे हैं जिसे फिजूलखर्ची पसंद है। वहीं दूसरी तरफ, आलिया भट्ट ईमानदार ऑडिटर्स के परिवार की एक बंगाली लड़की हैं। हालांकि इससे यह पता तो नहीं चलता कि फिल्म की कहानी क्या है, लेकिन फिर भी यूजर्स इसे पढ़ने के बाद काफी ज्यादा एक्साइडेट हो रहे हैं।
ये सितारे आने वाले हैं नजर
सिर्फ इतना ही नहीं इस पोस्ट पर भी जमकर लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं। कोई इसे तू झूठी मैं मक्कार की कहानी बता रहा है तो वहीं कोई कह रहा है कि कैसे इतनी बड़ी फिल्म की कहानी लीक हो सकती है। वहीं इस फिल्म की बात करें तो करण जौहर ने इस फिल्म के लिए अर्जुन बिजलानी, श्रीति झा और श्रद्धा आर्या को भी लिया है। टॉप टीवी एक्टर्स ने फिल्म में कैमियो भी किया है। इसके अलावा फिल्म में शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी नजर आने वाले हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।