Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Rani mukerji said she do not think about her daughter adira while shooting of mrs chatterjee vs norway film
{"_id":"641cc40f374f3834370c2c24","slug":"rani-mukerji-said-she-do-not-think-about-her-daughter-adira-while-shooting-of-mrs-chatterjee-vs-norway-film-2023-03-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rani Mukerji: 'मिसेज चटर्जी' की शूटिंग के दौरान बेटी अदिरा को याद नहीं करती थीं रानी, एक्ट्रेस ने बताई यह वजह","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Rani Mukerji: 'मिसेज चटर्जी' की शूटिंग के दौरान बेटी अदिरा को याद नहीं करती थीं रानी, एक्ट्रेस ने बताई यह वजह
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Fri, 24 Mar 2023 02:56 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर के चैट शो 'व्हाट वीमेन वांट' में 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' फिल्म के बारे में बात करते हुए रानी ने कई बातों का खुलासा किया और फिल्म की शूटिंग के बारे में भी बताया।
बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म में उन्होंने एक ऐसी मां का किरदार निभाया है, जो अपने बच्चों की कस्टडी लेने के लिए एक देश के शासन-प्रशासन के खिलाफ खड़ी हो जाती हैं। पर्दे पर बखूबी मां का किरदार निभाने वाली रानी असल जिंदगी में भी अच्छी मां हैं। हालांकि, वह अपनी बेटी आदिरा को लाइमलाइट से दूर रखती हैं, लेकिन अपनी बेटी के साथ वह बहुत प्यारा बॉन्ड साझा करती हैं। हाल ही में दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री ने अपनी बेटी के बारे में कुछ खास बातें बताई हैं।
यह भी पढ़ें- Chiranjeevi: रश्मिका मंदाना की फिल्म के लॉन्च इवेंट में चीफ गेस्ट होंगे चिरंजीवी, हैदराबाद में होगा समारोह
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर के चैट शो 'व्हाट वीमेन वांट' में 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' फिल्म के बारे में बात करते हुए रानी ने कई बातों का खुलासा किया और फिल्म की शूटिंग के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि इस फिल्म का उनकी बेटी अदिरा से कोई लेना-देना नहीं था और न ही इसकी शूटिंग से। फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने अपनी बेटी के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचा। इसका कारण यह था कि वह अपने किरदार में डूब जाने के बाद किसी और के बारे में नहीं सोच सकती थीं।
यह भी पढ़ें- Akshay Kumar: 'बड़े मियां छोटे मियां' के एक्शन सीक्वेंस के दौरान घायल हुए अक्षय कुमार, जारी रखी शूटिंग
रानी ने खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान वह अपनी सारी ताकत और ऊर्जा अपने किरदार को निभाने में लगा देती थीं। वह मां के किरदार में आने के बाद बस यही सोचती थीं कि अगर उनके बच्चों को कोई उनसे कोई दूर ले जाएगा तो एक मां होने के नाते वह क्या करेंगी। इसके साथ ही रानी ने कहा कि अगर असल जिंदगी में उनके साथ ऐसा कुछ होता है तो वह पागल हो जाएंगी। यह एक मां के लिए बहुत कठिन है कि वह अपने बच्चों से दूर रहें।
यह भी पढ़ें- Pathaan: डिलीटेड सीन्स के साथ ओटीटी पर स्ट्रीम हुई शाहरुख की 'पठान', फैंस बोले- थिएटर में दोबारा रिलीज करो
विज्ञापन
वहीं, रानी मुखर्जी की फिल्म की बात करें तो 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' सागरिका भट्टाचार्य की सच्ची कहानी पर आधारित है। फिल्म में एक मां अपने बच्चों की कस्टडी लेने के लिए प्रशासन से भिड़ जाती हैं। फिल्म में रानी की अदाकारी और इसके कंटेंट की खूब तारीफ की गई है। फिल्म बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर अब तक 10.59 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। फिल्म में रानी के अलावा अनिर्बान भट्टाचार्य और जिम सरभ भी अहम भूमिका में हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।