Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Rani Chatterjee Shared A Video Of Shiv Tandav From her Show Mastmauli Actress flaunting Her Dance Skills
{"_id":"6427a52adc6d53df2c008aab","slug":"rani-chatterjee-shared-a-video-of-shiv-tandav-from-her-show-mastmauli-actress-flaunting-her-dance-skills-2023-04-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rani Chatterjee: रानी चटर्जी ने शिव तांडव से किया सभी को हैरान, वीडियो में दिखा एक्ट्रेस का विकराल रूप","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Rani Chatterjee: रानी चटर्जी ने शिव तांडव से किया सभी को हैरान, वीडियो में दिखा एक्ट्रेस का विकराल रूप
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति वर्मा
Updated Sat, 01 Apr 2023 08:59 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने एक शिव तांडव का वीडियो साझा किया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियोज साझा करती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने सीरियल के सेट से एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस तांडव करती हुई दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने डांस के दौरान हरे रंग की साड़ी पहनी हुई है। साथ ही अच्छे से मेकअप भी किया हुआ है। एक्ट्रेस का साड़ी में तांडव देख उनके फैंस भी काफी हैरान हैं। रानी इस वीडियो में अपने डांस मूव्स दिखा रही हैं।
Rani Chatterjee
- फोटो : सोशल मीडिया
इंस्टाग्राम पर साझा किया शिव तांडव का वीडियो
रानी चटर्जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है-दंगल टीवी शो का एपिसोड जरुर देखना, मस्तमौली 6:30 बस कुछ डर बचे है, आज का एपिसोड मिस न करें। आने वाले एपिसोड मैं इस शिव तांडव के लिए बहुत उत्साहित हूं, राजकुमारी गुस्से में है, अश्विन मास्टर जी द्वारा कोरियोग्राफ किया गया। वीडियो में रानी गुस्से में लगातार शिव तांडव कर रही हैं और चारों तरफ सूखे पत्ते उड़ रहे हैं। वीडियो में उनका लुक भी काफी शानदार है। एक्ट्रेस बार बार अपने फैंस से आने वाले एपिसोड को देखने के लिए कह रही हैं। साथ ही वह शिव तांडव को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित भी नजर आ रही हैं। आपको बता दें रानी इन दिनों दंगल टीवी के शो मस्तमौली में नजर आ रही हैं।
आकांक्षा दुबे पर खुलकर बोलीं थी रानी
रानी चटर्जी भोजपुरी की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं हाल ही में आकांक्षा दुबे की आत्महत्या के बाद, एक्ट्रेस ने भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर कई बातें खुलकर सामने रखी थीं। एक्ट्रेस को इससे पहले भी बेबाकी के साथ अपनी बातों को सभी के सामने खुलकर बोलते देखा गया है। उन्होंने आकांक्षा की मौत के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री के काले सच का खुलासा किया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।