बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जो अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर लाखों-करोड़ों दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। अपने अभिनय से उन्होंने हर किसी को दीवाना बनाया हुआ है। सेलेब्स जहां अपनी फिल्मों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं वहीं उनके निजी जीवन से जुड़ी ऐसी कई बातें होती हैं जिनके बारे में जानने के लिए उनके फैंस काफी उत्सुक रहते हैं। वहीं, विवादों से भी इनका पुराना नाता रहा है, बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स हैं जिनसे परेशान होकर उनके पड़ोसियों को पुलिस का रुख करना पड़ा। तो चलिए अपने इस लेख के जरिए हम आपको उन फिल्मी सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे उनके पड़ोसियों की तकलीफ हुई, इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं।
करीना कपूर
बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी हस्ती एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। इसमें कोई दोराय नहीं है कि करीना एक बेहतरीन अदाकारा हैं। लेकिन एक समय करीन अपने पड़ोसी के लिए मुसीबत बन गई थीं। बात 2016 की है, जब करीना ने अपने घर पर एक सक्सेस पार्टी का आयोजन किया था। इस दौरान पार्टी में हुए हंगामे के चलते परेशान होकर पड़ोसियों ने पुलिस को बुला लिया था।
ऐश्वर्या राय बच्चन
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन से भी उनके पड़ोसी परेशान हो गए थे। जिसके चलते उन्हें पुलिस के चक्कर काटने पड़े। यह बात उन दिनों की है जब ऐश्वर्या राय का नाम सलमान खान से जोड़ा जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार सलमान ने ऐश्वर्या के घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद ऐश्वर्या के पड़ोसियों ने पुलिस में इसकी शिकायत की थी।
यह भी पढ़ें: टिकट खिड़की पर पस्त हुई 'मिसेज चटर्जी', वीकएंड के बाद TJMM के कंधों पर टिका है बॉक्स ऑफिस
रणबीर कपूर
बॉलीवुड के दमदार एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है। आठ मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म की हर तरफ चर्चा है। हर किरदार में फिट और अपने दिलफेंक अंदाज के लिए मशहूर अभिनेता रणबीर अक्सर अपनी लेट नाइट पार्टीज को लेकर चर्चा में रहते हैं। उनकी पार्टी के दौरान म्यूजिक से परेशान होकर एक बार पड़ोसियों ने पुलिस में शिकायत कर दी थी।
यह भी पढ़ें: SRK के गाने पर जमकर थिरकीं अलाया एफ-मानुषी, शूट के बीच एक्ट्रेस ने की मस्ती
प्रीति जिंटा
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा से भी परेशान होकर उनके पड़ोसी पुलिस के पास जा पहुंचे थे। बात तब की है जब प्रीति मुंबई की एक सोसायटी में फ्लैट लेकर रहती थीं। उस वक्त प्रीति अक्सर अपने बॉडीगार्ड्स के साथ पार्क में घूमने निकल पड़ती थीं। जहां प्रीति के बॉडीगार्ड्स खेलते बच्चों को डांट दिया करते थे। इस बात से खफा होकर प्रीति जिंटा के पड़ोसियों ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी थी।
यह भी पढ़ें: प्राइम वीडियो को हुआ 'मौसम बिगड़ने का एहसास', ओटीटी पर इस दिन से धमाल मचाएगी 'पठान'