Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Starrer film Brahmastra World television premiere know date and time
{"_id":"64200fc3b4d3d4198b00f85c","slug":"ranbir-kapoor-alia-bhatt-starrer-film-brahmastra-world-television-premiere-know-date-and-time-2023-03-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Brahmastra Television Premiere: टीवी पर दस्तक देने जा रहा ब्रह्मास्त्र! जानें कब उठा सकेंगे लुत्फ","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Brahmastra Television Premiere: टीवी पर दस्तक देने जा रहा ब्रह्मास्त्र! जानें कब उठा सकेंगे लुत्फ
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Sun, 26 Mar 2023 02:56 PM IST
सार
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' छोटे पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। जानें किस चैनल पर और कितने बजे आप इसका लुत्फ उठा सकेंगे।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के चहीते कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को शादी के बाद पहली बार फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में स्क्रीन साझा करते देखा गया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करने के साथ ही कई रिकॉर्ड भी तोड़े। वहीं, अगर आप इसे दोबारा देखने के लिए उत्सुक हैं, तो आपको बता दें कि यह फिल्म जल्द ही टेलीविजन पर दस्तक देने जा रही है। मूवी किस दिन टीवी पर आएगी आइए जान लेते हैं।
ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा, अयान मुखर्जी के जरिए निर्देशित और रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी स्टारर फिल्म है। इसमें बॉलीवुड के शहंशाह शाहरुख खान का भी कैमियो है। बताते चलें कि इस मूवी को आप आज यानी 26 मार्च को रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर देख सकेंगे।
'ब्रह्मास्त्र' साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म थी। वहीं, अयान मुखर्जी ने इसके टेलीविजन प्रीमियर के लिए अपना उत्साह जाहिर करते हुए कहा कि यह अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंचेगा।' फिल्म में शिवा की भूमिका निभाने वाले रणबीर कपूर ने कहा कि कहानी, विजुअल इफैक्ट्स और म्यूजिक लोगों को एक शानदार ऑन-स्क्रीन अनुभव देगा।
रणबीर कपूर ने हाल ही में फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए इसके सीक्वल 'ब्रह्मास्त्र 2' पर बात की। रणबीर का कहना है कि अयान मुखर्जी 'ब्रह्मास्त्र' के सीक्वल पर पहले से ही काम कर रहे हैं। एक्टर ने यह भी कहा है कि इस साल के अंत तक इस फिल्म पर काम शुरू होने की उम्मीद है। स्टार ने बातचीत के दौरान बताया कि हम 'ब्रह्मास्त्र' 2 और 3 बनाने की तैयारी में हैं। निर्देशक अयान मुखर्जी अभी फिल्म लिख रहे हैं और उम्मीद है कि हम इस फिल्म पर काम इस साल के अंत या अगले साल तक शुरू कर देंगे। ब्रह्मास्त्र 2 से जुड़ने के लिए दीपिका पादुकोण का नाम भी सामने आ गया है। हालांकि, अबतक इस पर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।