Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Ramanand Sagar Ramayan Fame Sita aka Dipika Chikhlia Brutally Trolled for wear short one piece dress
{"_id":"63dd1c91a185192ad7427cd7","slug":"ramanand-sagar-ramayan-fame-sita-aka-dipika-chikhlia-brutally-trolled-for-wear-short-one-piece-dress-2023-02-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Dipika Chikhlia: लोगों को पसंद नहीं आया 'सीता' का मॉडर्न लुक, डांस का वीडियो देख भड़के यूजर्स","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Dipika Chikhlia: लोगों को पसंद नहीं आया 'सीता' का मॉडर्न लुक, डांस का वीडियो देख भड़के यूजर्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Sat, 04 Feb 2023 12:18 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने रामानंद सागर की रामायण से काफी ख्याति बटोरी। अभिनेत्री ने उस धार्मिक सीरियल में माता सीता का किरदार निभाया था, जो लोगों को काफी पसंद आया था। लोग उनकी सीता माता के रूप में पूजा तक करते थे।
अभिनेत्री दीपिका चिखलिया एक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर उनके साथ जुड़ी रहती हैं। इसी बीच दीपिका ने अपना एक नया वीडियो पोस्ट किया, जो उनके फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है।
एक्ट्रेस ने अपने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह एक मॉडर्न ड्रेस में नजर आईं। साथ ही, उन्होंने अपनी ड्रेस को फ्लॉन्ट भी किया। दीपिका का यह वीडियो देखने के बाद कुछ यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ कुछ यूजर्स ने पहनावे को लेकर उन्हें ट्रोल कर दिया।
दीपिका चिखलिया
- फोटो : Social Media
वीडियो पर कमेंट कर कुछ यूजर्स ने दीपिका को ब्यूटीफुल और गॉर्जियस बताया। वहीं, एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, 'मति मर जाना इसको कहते हैं जयश्रीराम।' दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'हमने तो आपको कुछ और ही रूप में देखा था, पर ये क्या आप तो कुछ और ही हो।' कई अन्य लोगों ने भी दीपिका को वेस्टर्न कपड़े पहनकर सीता माता की छवि खराब न करने की बात लिखी।
इस वीडियो में दीपिका ने ब्लू कलर का वनपीस शॉर्ट ड्रेस कैरी किया। इस ड्रेस के साथ उन्होंने हील्स पहने और अपने बालों को ओपन रखा। देखा जाए तो इस ड्रेस में दीपिका काफी खूबसूरत लगीं।
बता दें कि 'रामायण' आज भी दर्शकों का फेवरेट शो है। इस शो से लोगों की गहरी भावनाएं जुड़ी हुई हैं। यह एक ऐसा शो है, जिसे आज भी हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं। इस शो में काम कर चुके सभी किरदार आज भी दर्शकों के बीच चर्चा में रहते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।