Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Rakul Preet Singh and Pavail Gulati I Love You trailer out read when and where to watch
{"_id":"6481c68cb7778fcdec0363dd","slug":"rakul-preet-singh-and-pavail-gulati-i-love-you-trailer-out-read-when-and-where-to-watch-2023-06-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"I Love You Trailer: थ्रिलर- सस्पेंस से भरा 'आई लव यू' का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानिए कब और कहां देख सकते है फिल्म","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
I Love You Trailer: थ्रिलर- सस्पेंस से भरा 'आई लव यू' का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानिए कब और कहां देख सकते है फिल्म
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Thu, 08 Jun 2023 05:47 PM IST
बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और पावेल गुलाटी की आगामी रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'आई लव यू' का ट्रेलर आ गया है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज किया जाएगा। जिसमें रकुल और पावेल के अलावा, फिल्म में अक्षय ओबेरॉय और किरण कुमार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
ट्रेलर में रकुलप्रीत डायलॉग बोलती हैं, ‘ओल्ड स्कूल लव में, अलग ही चार्म होता है मुझे ऐसा लगता था कि मेरे सपनों का राजकुमार बादलों को चीर कर मुझे ढूंढता हुआ आएगा और जब हम मिलेंगे तो सब कुछ परफेक्ट होगा।’ ट्रेलर में रकुलप्रीत को रोते हुए भी देखा जा सकता है। एक्ट्रेस के मुंह पर कपड़ा बांधकर उन्हें कैद किए हुए भी देखा जा सकता है।
रकुल प्रीत सिंह
- फोटो : सोशल मीडिया
आई लव यू सत्य प्रभाकर की कहानी है, जिसे रकुल प्रीत सिंह ने निभाया है, जो मुंबई में एक कामकाजी स्वतंत्र महिला है। जिसकी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आता है, जैसे ही वह और उसके जीवन का प्यार अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने फैसला करते हैं। एक मिनट के ट्रेलर ने दर्शकों को उत्सुकता को बढ़ा दिया है। इस ट्रेलर में सस्पेंस भर भरके है। जहां एक लव स्टोरी है तो वहीं मर्डर भी है। ट्रेलर में हथौड़े के वार से किसी को मौत के घाट उतारा गया है।
फिल्म के ट्रेलर को रकुल प्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। उन्होंने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'यदि आप प्यार की तलाश कर रहे हैं, तो करीब से देखें।' फिल्म का ट्रेलर जियो स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। एक मिनट एक सेकेंड का ये ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरा है। बता दें कि यह फिल्म 16 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। फिल्म ट्रेलर ने दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।