Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
rakhi sawant commented on priyanka chopra say why is she saying all this now after settling in america read
{"_id":"64248624caa3294cbe0d6513","slug":"rakhi-sawant-commented-on-priyanka-chopra-say-why-is-she-saying-all-this-now-after-settling-in-america-read-2023-03-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rakhi Sawant : ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने प्रियंका को लिया आड़े हाथ, बोलीं- यूएस में बसने के बाद याद आया यह सब","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Rakhi Sawant : ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने प्रियंका को लिया आड़े हाथ, बोलीं- यूएस में बसने के बाद याद आया यह सब
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी पांडेय
Updated Thu, 30 Mar 2023 12:10 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्हें साइडलाइन कर दिया गया था, जिस पर इंडस्ट्री की ड्राम क्वीन राखी सावंत ने का रिएक्शन सामने आया है।
बॉलीवुड की 'देशी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में छाई हुईं हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्हें साइडलाइन कर दिया गया था। कोई भी उन्हें फिल्मों में काम देने को तैयार नहीं था, जिसकी वजह से उन्होंने हॉलीवुड का रुख कर लिया। वहीं, इस मामले पर इंडस्ट्री की ड्राम क्वीन राखी सावंत ने का रिएक्शन सामने आया है।
'यूएस जाने के बाद याद आया यह सब'
राखी ने एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा के इस बयान को लेकर अपना मत पेश किया है। उन्होंने कहा है कि वह इस मामले में इतना लेट क्यों बोल रही है। पहले जब वह इंडस्ट्री में काम कर रही थीं तो क्यों नहीं बोलीं। मैं किसी का साथ ना देकर सच बात करूंगी। आई लव प्रियंका वह मेरी अच्छी दोस्त हैं। उनकी मां से भी मेरे अच्छे रिश्ते हैं। उन्होंने आगे कहा कि इतनी सारी फिल्में की और इतने सारे अवॉर्ड्स मिले तब उन्होंने कुछ क्यों नहीं बोला। आज जब वह यूएस में जाकर बस गई हैं तब जाकर वह अब यह क्यों बोल रही हैं।
बॉलीवुड को लेकर प्रियंका ने कही थी यह बात
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट शो में इस बात का खुलासा किया था कि एक्ट्रेस को बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत परेशान किया जा रहा था। कोई उन्हें अपनी फिल्म में काम नहीं दे रहा था। उनके खिलाफ पॉलिटिक्स की जा रही थी, जिससे तंग आकर वह बॉलीवुड को छोड़कर यूएस में जा बसी। उनका यह खुलासा काफी चौंका देने वाला था। एक्ट्रेस की बात पर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि उनके साथ इतना बुरा व्यवहार किया गया था।
यह भी पढ़ें-Adah Sharma: द केरल स्टोरी में काम करने को लेकर अदा शर्मा का खुलासा, बोलीं- कई रात तक नहीं आई नींद
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।