Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Rajkummar Rao talks about Shah Rukh khan Pathaan success and first meeting with actor said I am big fan of him
{"_id":"6425e5784e2eadd76500820b","slug":"rajkummar-rao-talks-about-shah-rukh-khan-pathaan-success-and-first-meeting-with-actor-said-i-am-big-fan-of-him-2023-03-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"RajKummar Rao: राजकुमार राव ने बताया पठान की सफलता का राज, शाहरुख के साथ पहली मुलाकात का सुनाया दिलचस्प किस्सा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
RajKummar Rao: राजकुमार राव ने बताया पठान की सफलता का राज, शाहरुख के साथ पहली मुलाकात का सुनाया दिलचस्प किस्सा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Fri, 31 Mar 2023 01:13 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
राजकुमार राव ने बताया कि 'पठान' की सफलता पर सभी लोग खुश क्यों हैं। उनका कहना है कि शाहरुख यह सफलता डिजर्व करते हैं। वह खुद भी शुरू से शाहरुख के फैंस रहे हैं।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। 'पठान' की दमदार सफलता पर कई सेलेब्स बात कर चुके हैं। अब इस कड़ी में अभिनेता राजकुमार राव का नाम भी जुड़ गया है। राजकुमार अपनी फिल्म 'भीड़' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने शाहरुख खान और उनकी फिल्म 'पठान' की सफलता पर बात की।
पठान
- फोटो : social media
राजकुमार राव ने बताया कि 'पठान' की सफलता पर सभी लोग खुश क्यों हैं। उनका कहना है कि शाहरुख यह सफलता डिजर्व करते हैं। वह खुद भी शुरू से शाहरुख के फैंस रहे हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने अपनी और शाहरुख की मुलाकात का एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि 'शाहिद' फिल्म की रिलीज के बाद पहली बार उन्हें शाहरुख से मिलने का मौका मिला था। फिल्म के लिए राजकुमार को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला था। शाहरुख ने मुलाकात के दौरान उन्हें बधाई दी थी।
राजकुमार राव ने शाहरुख के स्वभाव के बारे में बात की और बताया कि वह बहुत अच्छे हैं। राजकुमार ने कहा कि शाहरुख सर से बहुत कुछ सीखा जा सकता है, जैसे वह आपको ट्वीट करते हैं, जितनी इज्जत देते हैं। उनका पूरा ध्यान आपके ऊपर रहता है। वह उस पल में आपके साथ रहते हैं। यही उनकी सबसे बड़ी खासियत है। हर पार्टी के बाद वह तीन फ्लोर उतरकर आपकी कार तक आते हैं। आपके लिए दरवाजा खोलते हैं। आपको बिठाते हैं। बाय बोलते हैं और तब तक खड़े रहते हैं, जब तक आप उनकी नजरों से ओझल ना हो जाए। उनको यह सब करने की जरूरत नहीं है, लेकिन फिर भी वह करते हैं। यही बातें उन्हें खास बनाती हैं और इसलिए सब लोग उनसे इतना प्यार करते हैं, इसलिए हम लोग इतने खुश हैं कि 'पठान' ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया और शाहरुख यह सब डिजर्व करते हैं।
बात करें राजकुमार राव के फिल्मी करियर की तो आखिरी बार वह निर्देशक अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' में दिखाई दिए थे, जो कोरोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर, दीया मिर्जा, पंकज कपूर और आशुतोष राणा मुख्य भूमिका में हैं। इसके साथ ही वह अब 'मिस्टर एंड मिसेस माही' फिल्म में नजर आएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।