Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Rajkumar Rao talks about rumours of his plastic surgery said after reading comments I just smile
{"_id":"641ddda59ada85dd27081576","slug":"rajkumar-rao-talks-about-rumours-of-his-plastic-surgery-said-after-reading-comments-i-just-smile-2023-03-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rajkumar Rao: क्या प्लास्टिक सर्जरी करवा चुके हैं राजकुमार राव? अभिनेता ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Rajkumar Rao: क्या प्लास्टिक सर्जरी करवा चुके हैं राजकुमार राव? अभिनेता ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Fri, 24 Mar 2023 11:49 PM IST
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म 'भीड़' को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। आज शुक्रवार 24 मार्च को उनकी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और फैंस के बीच फिल्म का काफी क्रेज है। ऐसे में अभिनेता फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त थे और इसी दौरान उन्होंने अपनी प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों के लेकर खुलकर बात की।
राजकुमार राव
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
दरअसल, कई बॉलीवुड सेलेब्स प्लास्टिक सर्जरी को लेकर ट्रोल हो चुके हैं। हाल ही में राजकुमार राव पर भी आरोप लगाया गया था कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है, जिसके लिए यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे थे। अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने ट्रोल्स को अपने अंदाज में करारा जवाब दिया है। इंटरव्यू के दौरान जब राजकुमार राव से पूछा गया कि क्या आपने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है? इस पर अभिनेता ने इन खबरों का खंडन किया और इसे झूठा बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि नहीं भइया, मैंने कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई है।
जब अभिनेता से पूछा गया कि इन खबरों को सुनने के बाद आप कैसे रिएक्ट करते हैं? इस पर राजकुमार ने कहा कि कुछ नहीं, बस चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है। इन कमेंट्स को पढ़कर मैं हंसने लगता हूं। यह अच्छी बात है कि लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं। साथ ही अभिनेता ने रिजेक्शन पर बात करते हुए कहा कि लुक्स को लेकर मुझे कई बार रिजेक्ट किया गया है। मुझे कई बार कहा गया कि मैं लंबा हूं। मेरी पर्सनालिटी नहीं है। मैं अजीब दिखता हूं, लेकिन मुझे लगता था कि एक्टिंग और काम ही एक ऐसी चीज है, जो आपको आगे ले जाती है। आपका टैलेंट बोलता है और कुछ नहीं।
अभिनेता के फिल्मी करियर की बात करें तो फिल्म 'भीड़' में उनकी अदाकारी को फैंस पसंद कर रहे हैं। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म 'भीड़' में राजकुमार राव के अलावा दिया मिर्जा और भूमि पेडनेकर भी अहम भूमिका में हैं। अभिनेता कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। जल्द ही वह जान्हवी कपूर के साथ फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आएंगे। इसके साथ अभिनेता की फिल्म 'स्त्री 2' में भी काम करते नजर आएंगे। Sonu Nigam: सोनू निगम के पिता के 72 लाख रुपये चुराने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की इतनी रकम
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।