Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Rajesh Khattar reveals stepson Shahid Kapoor has never seen his younger son yuvaan face
{"_id":"6478a12a063197720b05cdd8","slug":"rajesh-khattar-reveals-stepson-shahid-kapoor-has-never-seen-his-younger-son-yuvaan-face-2023-06-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rajesh Khattar: 'शाहिद कपूर ने आजतक अपने सौतेले भाई युवान का नहीं देखा चेहरा', राजेश खट्टर ने दुख किया जाहिर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Rajesh Khattar: 'शाहिद कपूर ने आजतक अपने सौतेले भाई युवान का नहीं देखा चेहरा', राजेश खट्टर ने दुख किया जाहिर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Thu, 01 Jun 2023 07:41 PM IST
शाहिद कपूर के सौतेले पिता राजेश खट्टर ने पहली बार अपनी पर्सनल लाइफ पर रिएक्ट किया। उन्होंने बताया कि ईशान खट्टर, युवान और शाहिद कपूर के साथ उनका कैसा रिश्ता है। उन्होंने ये भी खुलासा किया कि शाहिद कपूर आजतक उनके सबसे छोटे बेटे युवान से नहीं मिले हैं।
एक्टर राजेश खट्टर ने हालिया एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात की। उन्होंने बेटे ईशान खट्टर से लेकर सौतेले बेटे शाहिद कपूर के साथ रिश्ते पर भी जवाब दिया। शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम और राजेश खट्टर की शादी 11 साल बाद टूट गई थी। फिर खट्टर ने वंदना सजनानी के साथ साल 2008 में शादी कर ली थी और अब दोनों का एक बेटा है युवान। वहीं नीलिमा ने राजेश खट्टर के साथ तीसरी शादी की थी। इससे पहले उनकी शादी पंकज कपूर से हुई थी और दोनों का एक बेटा शाहिद कपूर है।
राजेश खट्टर ने अब सिद्धार्थ मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि नीलिमा के साथ उनकी पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी। दोनों के रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई। फिर दोनों मुंबई आए। दोनों का 11 साल का साथ रहा। वह ईशान खट्टर, युवान और शाहिद कपूर के बॉन्ड के बारे में भी बात करते हैं। उन्होंने ये स्वीकार किया कि उनके बेटे युवान से ईशान तो कई बार मिले हैं लेकिन शाहिद कपूर आजतक युवान से नहीं मिले हैं। वह बताते हैं कि आज भी वह सब टच में हैं।
बातचीत में राजेश खट्टर ने यह भी स्वीकारा हैं कि जब उनका और नीलिमा का तलाक हुआ तो 5 साल के ईशान खट्टर पर इसका असर पड़ा था। मगर ईशान ये बात समझते थे कि वह उनसे बस एक फोन कॉल की दूरी पर हैं। उन्होंने ये भी बताया कि आजतक जो कुछ भी उन्होंने खरीदा और बनाया है वह बेटे के बर्थडे पर ही किया है। जैसे 1 नवंबर को ईशान का बर्थडे होता है तो उन्होंने पहली कार इसी दिन खरीदी थी।
शाहिद कपूर के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए राजेश खट्टर ने कहा, 'हमारी एक नॉर्मल लाइफ रही है। 11 साल हमने साथ बिताए हैं। वह मुझे बेहतरीन पिता भी मानते होंगे। जब भी हम मिलते हैं तब हम साथ बिताए पलों की बात करते हैं, लेकिन ज्यादा मुलाकात नहीं हो पाती है। वह बहुत ही प्यारे इंसान हैं।' आगे जब राजेश से पूछा गया कि क्या शाहिद कपूर के करियर का उन्हें भी श्रेय मिलना चाहिए तो इस पर राजेश खट्टर कहते हैं,' वैसे तो सबकुछ शाहिद की मेहनत पर ही डिपेंड करता है, लेकिन अगर मैं अपना रोल देखूं तो कभी-कभी मुझे ये ख्याल आता है कि अगर मैं मुंबई नहीं आता तो नीलिमा भी नहीं आती और शाहिद भी।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।