विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Rajesh Khattar reveals stepson Shahid Kapoor has never seen his younger son yuvaan face

Rajesh Khattar: 'शाहिद कपूर ने आजतक अपने सौतेले भाई युवान का नहीं देखा चेहरा', राजेश खट्टर ने दुख किया जाहिर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Thu, 01 Jun 2023 07:41 PM IST
सार

शाहिद कपूर के सौतेले पिता राजेश खट्टर ने पहली बार अपनी पर्सनल लाइफ पर रिएक्ट किया। उन्होंने बताया कि ईशान खट्टर, युवान और शाहिद कपूर के साथ उनका कैसा रिश्ता है। उन्होंने ये भी खुलासा किया कि शाहिद कपूर आजतक उनके सबसे छोटे बेटे युवान से नहीं मिले हैं।

Rajesh Khattar reveals stepson Shahid Kapoor has never seen his younger son yuvaan face
शाहिद कपूर, सौतेले पिता राजेश खट्टर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

एक्टर राजेश खट्टर ने हालिया एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात की। उन्होंने बेटे ईशान खट्टर से लेकर सौतेले बेटे शाहिद कपूर के साथ रिश्ते पर भी जवाब दिया। शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम और राजेश खट्टर की शादी 11 साल बाद टूट गई थी। फिर खट्टर ने वंदना सजनानी के साथ साल 2008 में शादी कर ली थी और अब दोनों का एक बेटा है युवान। वहीं नीलिमा ने राजेश खट्टर के साथ तीसरी शादी की थी। इससे पहले उनकी शादी पंकज कपूर से हुई थी और दोनों का एक बेटा शाहिद कपूर है।

राजेश खट्टर ने अब सिद्धार्थ मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि नीलिमा के साथ उनकी पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी। दोनों के रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई। फिर दोनों मुंबई आए। दोनों का 11 साल का साथ रहा। वह ईशान खट्टर, युवान और शाहिद कपूर के बॉन्ड के बारे में भी बात करते हैं। उन्होंने ये स्वीकार किया कि उनके बेटे युवान से ईशान तो कई बार मिले हैं लेकिन शाहिद कपूर आजतक युवान से नहीं मिले हैं। वह बताते हैं कि आज भी वह सब टच में हैं।

Rajesh Khattar reveals stepson Shahid Kapoor has never seen his younger son yuvaan face
शाहिद कपूर, राजेश खट्टर, वंदना सजनानी - फोटो : सोशल मीडिया
बातचीत में राजेश खट्टर ने यह भी स्वीकारा हैं कि जब उनका और नीलिमा का तलाक हुआ तो 5 साल के ईशान खट्टर पर इसका असर पड़ा था। मगर ईशान ये बात समझते थे कि वह उनसे बस एक फोन कॉल की दूरी पर हैं। उन्होंने ये भी बताया कि आजतक जो कुछ भी उन्होंने खरीदा और बनाया है वह बेटे के बर्थडे पर ही किया है। जैसे 1 नवंबर को ईशान का बर्थडे होता है तो उन्होंने पहली कार इसी दिन खरीदी थी।

शाहिद कपूर के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए राजेश खट्टर ने कहा, 'हमारी एक नॉर्मल लाइफ रही है। 11 साल हमने साथ बिताए हैं। वह मुझे बेहतरीन पिता भी मानते होंगे। जब भी हम मिलते हैं तब हम साथ बिताए पलों की बात करते हैं, लेकिन ज्यादा मुलाकात नहीं हो पाती है। वह बहुत ही प्यारे इंसान हैं।' आगे जब राजेश से पूछा गया कि क्या शाहिद कपूर के करियर का उन्हें भी श्रेय मिलना चाहिए तो इस पर राजेश खट्टर कहते हैं,' वैसे तो सबकुछ शाहिद की मेहनत पर ही डिपेंड करता है, लेकिन अगर मैं अपना रोल देखूं तो कभी-कभी मुझे ये ख्याल आता है कि अगर मैं मुंबई नहीं आता तो नीलिमा भी नहीं आती और शाहिद भी।'

यह भी पढ़ें: 'स्कूप' की रिलीज पर रोक लगवाने में जुटा छोटा राजन, किया हाईकोर्ट का रुख
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें