बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की रोमांटिक जोड़ी जल्दी ही फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ से बड़े परदे पर नजर आने वाली है। हाल ही में फिल्म की शूटिंग को खत्म किया गया है। अब फिल्म के गानों को लेकर तैयारी चल रही है। इस बीच ‘नमस्ते इंग्लैंड’ के गानों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
अंग्रेजी वेबसाइट डीएनए की खबर के अनुसार ‘नमस्ते इंग्लैंड’ में पाकिस्तान के दो मशहूर सिंगर राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम के गानों का नजराना देखने को मिलेगा। जी हां इन दिनों म्यूजिक कंपोजर मनन शाह ‘नमस्ते इंग्लैंड’ के 'तू मेरी मैं तेरा' गाने की रिकॉर्डिग कर रहे हैं। इस सिलसिले में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि फिल्म का यह गाना पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान ने गाया है।
साथ ही उन्होंने फतेह अली खान साहब के साथ काम करने के अपने अनुभव को भी मीडिया के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि फतेह अली खान के साथ वह दूसरी बार काम कर रहे हैं। इससे पहले इन दोनों ने फिल्म 'कमांडो' के एक गाने के लिए साथ काम किया था। वहीं मनन शाह ने ‘नमस्ते इंग्लैंड’ के दूसरे गाने का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि फिल्म के लीड एक्ट्रर अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा पर एक और रोमांटिक गाना फिल्माया गाया है। जिसे पाकिस्तान के ही सिंगर आतिफ असलम ने गाया हैै।
पता हो कि ‘नमस्ते इंग्लैंड’ साल 2007 में आई अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'नमस्ते लंदन' का सीक्वल है। इसका निर्देशन विपुल अमृतलाल शाह ने किया था। फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ का निर्देशन भी विपुल शाह ही कर रहे हैं। यह फिल्म दशहरा के बीच यानि 19 अक्टूबर को रिलीज होगी।
बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की रोमांटिक जोड़ी जल्दी ही फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ से बड़े परदे पर नजर आने वाली है। हाल ही में फिल्म की शूटिंग को खत्म किया गया है। अब फिल्म के गानों को लेकर तैयारी चल रही है। इस बीच ‘नमस्ते इंग्लैंड’ के गानों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
अंग्रेजी वेबसाइट डीएनए की खबर के अनुसार ‘नमस्ते इंग्लैंड’ में पाकिस्तान के दो मशहूर सिंगर राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम के गानों का नजराना देखने को मिलेगा। जी हां इन दिनों म्यूजिक कंपोजर मनन शाह ‘नमस्ते इंग्लैंड’ के 'तू मेरी मैं तेरा' गाने की रिकॉर्डिग कर रहे हैं। इस सिलसिले में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि फिल्म का यह गाना पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान ने गाया है।
साथ ही उन्होंने फतेह अली खान साहब के साथ काम करने के अपने अनुभव को भी मीडिया के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि फतेह अली खान के साथ वह दूसरी बार काम कर रहे हैं। इससे पहले इन दोनों ने फिल्म 'कमांडो' के एक गाने के लिए साथ काम किया था। वहीं मनन शाह ने ‘नमस्ते इंग्लैंड’ के दूसरे गाने का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि फिल्म के लीड एक्ट्रर अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा पर एक और रोमांटिक गाना फिल्माया गाया है। जिसे पाकिस्तान के ही सिंगर आतिफ असलम ने गाया हैै।
पता हो कि ‘नमस्ते इंग्लैंड’ साल 2007 में आई अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'नमस्ते लंदन' का सीक्वल है। इसका निर्देशन विपुल अमृतलाल शाह ने किया था। फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ का निर्देशन भी विपुल शाह ही कर रहे हैं। यह फिल्म दशहरा के बीच यानि 19 अक्टूबर को रिलीज होगी।