लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   R Madhavan Audition for 3 idiots goes viral on internet shared by vidhu vinod chopra

R Madhavan: 3 इडियट्स में माधवन को ऐसे मिला था फरहान कुरैशी का रोल, ऑडिशन का वीडियो हुआ वायरल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Mon, 06 Feb 2023 01:22 AM IST
आर माधवन
आर माधवन - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

बॉलीवुड सुपर स्टार आमिर खान स्टारर साल 2009 में आई फिल्म 3 इडियट्स आपको तो याद होगी। इस फिल्म की सफलता का मुख्य कारण इसकी दमदार कहानी थी। फिल्म के हर एक किरदार को इतने सटीक तरीके से पेश किया गया था कि आज भी लोग रैंचो, फरहान और राजू की दोस्ती को याद करते हैं। एक बेहतरीन कहानी के साथ-साथ फिल्म शानदार मैसेज भी देती है। इस फिल्म ने सभी को जीने का मंत्र और फिल्म का सबसे फेमस डायलॉग 'आल इज वेल' दिया, जो हर किसी की जुबां पर चढ़ गया था और आज भी हम सबकी जुबां पर है। अभी हाल ही में विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स ने आर माधवन के ऑडिशन का एक विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था। फिल्म में माधवन ने फरहान कुरैशी का रोल किया था, जो इंजीनियर की पढ़ाई करता है, लेकिन उसका सपना फोटोग्राफर बनना है। वीडियो को शेयर करते हुए राजकुमार हिरानी ने कैप्शन में लिखा है, '3 इडियट्स के लिए माधवन का ऑडिशन इस बात का सबूत है कि फरहान कुरैशी का रोल उनके लिए ही था। क्या आपने वह डायलॉग नोटिस किया, जो फाइनल कट तक नहीं पहुंचा।'
 

आर माधवन
आर माधवन - फोटो : सोशल मीडिया
अभिनेता आर माधवन का ऑडिशन वीडियो देख फैंस ने उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'माधवन क्या ब्रिलिएंट एक्टर हैं, एक्सप्रेशन कमाल के हैं। बॉलीवुड उनके जैसे कलाकार को डिजर्व नहीं करता है। दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'माधवन को अपने स्किल्स को प्रूव करने के लिए किसी ऑडिशन की जरूरत नहीं।' एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मैडी इस देश के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो माधवन की पिछली फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' थी। इसमें उन्होंने अपने दमदार अभिनय से सबका दिल जीत लिया था। इसके अलावा वह ओटीटी प्लेटफार्म पर 'धोखा: राउंडर द कॉर्नर' में नजर आए थे। माधवन इस साल यशराज फिल्म्स के पहले ओटीटी प्रोजेक्ट 'द रेलवे मैन' में अभिनय करते हुए दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें: ओटीटी पर 'भौकाल' दिखाएंगी वाणी कपूर और केआरके के निशाने पर कपिल शर्मा, पढ़ें मनोरंजन जगत की खबरें
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;