लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Producers Guild of India thanks state govts for ensuring peaceful release of SRK Pathaan

Pathaan: पठान की शांतिपूर्ण रिलीज पर गदगद प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया, जताया राज्य सरकारों का आभार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Sat, 28 Jan 2023 02:26 PM IST
सार

प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। इसमें फिल्म की रिलीज के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी राज्य सरकारों का आभार जताया गया है।

फिल्म पठान
फिल्म पठान - फोटो : social media

विस्तार

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को रिलीज हुए आज चार दिन हो गए हैं। रिलीज से पहले और रिलीज के दिन फिल्म के खिलाफ विरोध की आवाजें जोर-शोर से उठी थीं। मगर, कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए और कहीं भी स्थिति बेकाबू नहीं हुई। फिल्म की शांतिपूर्ण रिलीज पर प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने सभी राज्य सरकारों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि फिल्म 'पठान' 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई है। इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान ने करीब चार वर्ष बाद धमाकेदार अंदाज में सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। अपनी रिलीज के बाद से ही 'पठान' सफलता के नए रिकॉर्ड कायम कर रही है।



शिबाशिष सरकार की अध्यक्षता में प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। इसमें फिल्म की रिलीज के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी राज्य सरकारों का आभार जताया गया है। बयान में राज्य सरकारों को संबोधित करते हुए कहा गया है, 'आपके प्रयासों से सिनेमा की पवित्रता की रक्षा हुई है। इससे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का भरोसा पुख्ता हुआ है। देश के मनोरंजन में यह कदम अधिक मददगार होगा।' प्रोड्यूसर्स ऑफ गिल्ड ने यह भी कहा है कि 'फिल्म 'पठान' की सफलता एक उम्मीद है। इससे हमें यह भरोसा होता है कि प्यार की ताकत हर चीज को हरा सकती है। हम सफलता के इस क्षण को आपके साथ साझा करना चाहते हैं। इसे संभव बनाने के लिए आपका शुक्रिया।' बता दें कि करीब 150 प्रोडक्शन बैनर्स प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सदस्य हैं।

Sidharth Malhotra: भाई शादी कब है? मिशन मजनू की सक्सेस पार्टी में सवाल सुन शरमा गए सिद्धार्थ

'पठान' एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। शाहरुख खान के अलावा फिल्म में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी अहम रोल में हैं। फिल्म की रिलीज से पहले इसके गाने 'बेशरम रंग' को लेकर खूब हंगामा बरपा था। गाने में दीपिका पादुकोण की ऑरेन्ज बिकिनी पर लोगों का जमकर गुस्सा फूटा। न सिर्फ सोशल मीडिया, बल्कि दुनियाभर में जगह-जगह फिल्म के बायकॉट की आवाजें उठीं। फिल्म जिस दिन रिलीज हुई उस दिन भी जगह-जगह पोस्टर्स जलाए गए। मगर, फिल्म देखने के बाद विरोध के सुर खुद दब गए।
Kunal Singh Exclusive: जिसे देखने महिलाएं न आएं, ऐसा सिनेमा कभी सफल नहीं होगा, भोजपुरी पर कुणाल की सीधी बात

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पठान ओपनिंग डे पर सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। इसने बाहुबली 2, केजीएफ 2 जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। भारत के साथ-साथ विदेशों में भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। रिलीज के तीसरे दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
विज्ञापन
Chahatt Khanna: चाहत खन्ना के बच्चों का बाप बनना चाहता था ठग सुकेश, तिहाड़ में अभिनेत्री को किया था प्रपोज

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;