Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Producers Guild of India thanks state govts for ensuring peaceful release of SRK Pathaan
{"_id":"63d4e1de85ef7f33d51f8a1d","slug":"producers-guild-of-india-thanks-state-govts-for-ensuring-peaceful-release-of-srk-pathaan-2023-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pathaan: पठान की शांतिपूर्ण रिलीज पर गदगद प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया, जताया राज्य सरकारों का आभार","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Pathaan: पठान की शांतिपूर्ण रिलीज पर गदगद प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया, जताया राज्य सरकारों का आभार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Sat, 28 Jan 2023 02:26 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। इसमें फिल्म की रिलीज के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी राज्य सरकारों का आभार जताया गया है।
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को रिलीज हुए आज चार दिन हो गए हैं। रिलीज से पहले और रिलीज के दिन फिल्म के खिलाफ विरोध की आवाजें जोर-शोर से उठी थीं। मगर, कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए और कहीं भी स्थिति बेकाबू नहीं हुई। फिल्म की शांतिपूर्ण रिलीज पर प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने सभी राज्य सरकारों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि फिल्म 'पठान' 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई है। इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान ने करीब चार वर्ष बाद धमाकेदार अंदाज में सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। अपनी रिलीज के बाद से ही 'पठान' सफलता के नए रिकॉर्ड कायम कर रही है।
शिबाशिष सरकार की अध्यक्षता में प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। इसमें फिल्म की रिलीज के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी राज्य सरकारों का आभार जताया गया है। बयान में राज्य सरकारों को संबोधित करते हुए कहा गया है, 'आपके प्रयासों से सिनेमा की पवित्रता की रक्षा हुई है। इससे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का भरोसा पुख्ता हुआ है। देश के मनोरंजन में यह कदम अधिक मददगार होगा।' प्रोड्यूसर्स ऑफ गिल्ड ने यह भी कहा है कि 'फिल्म 'पठान' की सफलता एक उम्मीद है। इससे हमें यह भरोसा होता है कि प्यार की ताकत हर चीज को हरा सकती है। हम सफलता के इस क्षण को आपके साथ साझा करना चाहते हैं। इसे संभव बनाने के लिए आपका शुक्रिया।' बता दें कि करीब 150 प्रोडक्शन बैनर्स प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सदस्य हैं।
Sidharth Malhotra: भाई शादी कब है? मिशन मजनू की सक्सेस पार्टी में सवाल सुन शरमा गए सिद्धार्थ
'पठान' एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। शाहरुख खान के अलावा फिल्म में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी अहम रोल में हैं। फिल्म की रिलीज से पहले इसके गाने 'बेशरम रंग' को लेकर खूब हंगामा बरपा था। गाने में दीपिका पादुकोण की ऑरेन्ज बिकिनी पर लोगों का जमकर गुस्सा फूटा। न सिर्फ सोशल मीडिया, बल्कि दुनियाभर में जगह-जगह फिल्म के बायकॉट की आवाजें उठीं। फिल्म जिस दिन रिलीज हुई उस दिन भी जगह-जगह पोस्टर्स जलाए गए। मगर, फिल्म देखने के बाद विरोध के सुर खुद दब गए।
Kunal Singh Exclusive: जिसे देखने महिलाएं न आएं, ऐसा सिनेमा कभी सफल नहीं होगा, भोजपुरी पर कुणाल की सीधी बात
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पठान ओपनिंग डे पर सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। इसने बाहुबली 2, केजीएफ 2 जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। भारत के साथ-साथ विदेशों में भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। रिलीज के तीसरे दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।