Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Priyanka Chopra shows off her levitation skills in her latest Citadel BTS video see users reaction
{"_id":"6472f8480abaa7e1dd0de3d8","slug":"priyanka-chopra-shows-off-her-levitation-skills-in-her-latest-citadel-bts-video-see-users-reaction-2023-05-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Priyanka Chopra: 'सिटाडेल' के सेट से प्रियंका ने साझा किया बीटीएस वीडियो, एक्शन सीन करती नजर आईं अभिनेत्री","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Priyanka Chopra: 'सिटाडेल' के सेट से प्रियंका ने साझा किया बीटीएस वीडियो, एक्शन सीन करती नजर आईं अभिनेत्री
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sun, 28 May 2023 12:17 PM IST
अपनी प्रोफेशनल लाइफ में तेजी से आगे बढ़ रहीं। वहीं, इस क्रम में अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ वीडियोज साझा की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
बॉलीवुड की देसी गर्ल से हॉलीवुड स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा की एक्टिंग और स्टाइल की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। अभिनेत्री ने बहुत ही कम समय में हॉलीवुड में अपने आपको अच्छे से स्थापित कर लिया है। इसी का नतीजा है कि वह लगातार प्रोजेक्ट्स साइन कर रही हैं। अपनी प्रोफेशनल लाइफ में तेजी से आगे बढ़ रहीं। वहीं, इस क्रम में अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ वीडियोज साझा की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
प्रियंका ने शेयर किया बीटीएस वीडियो
अभिनेत्री ने हाल ही में, अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शो के सेट से एक मजेदार बीटीएस वीडियो साझा किया। वीडियो में प्रियंका चोपड़ा एक फाइट सीक्वेंस परफॉर्म करती नजर आ रही हैं, जिसमें वह उड़ती हुई नजर आ रही हैं। रस्सियों और अन्य सुरक्षा उपकरणों की मदद से प्रियंका काफी हिम्मत के साथ इन सीन्स को करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में अभिनेत्री काले और नीले रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है वीडियो
इस वीडियो को साझा करते हुए प्रियंका ने लिखा, मैं उड़ रही हूं। प्रियंका के इस वीडियो के साझा करते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, ‘प्रियंका हर सीन को करने में अपनी जान लगा देती है। वह अब तक की बेस्ट एक्ट्रेस हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘प्रियंका आप सच में बहुत ही मेहनती हैं। अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘वाह, प्रियंका आप को देखकर सच में प्रेरणा ही मिलती है।’
सिटाडेल में आई थीं नजर
'सिटाडेल' वेब सीरीज की बात करें तो इसका निर्माण जोश एपेलबाउम, डेविड वील और ब्रायन ओह के जरिए किया गया है। स्टार-स्टडेड इस वेब सीरीज में प्रियंका चोपड़ा के अलावा रिचर्ड मैडेन, लेस्ली मैनविल और स्टेनली टुकी जैसे सितारे हैं। यह सीरीज 28 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।