Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
pradeep sarkar prayer meet bollywood celebs saif ali khan prasoon joshi drashti dhami reached
{"_id":"64294fa4d795e8b2de019e14","slug":"pradeep-sarkar-prayer-meet-bollywood-celebs-saif-ali-khan-prasoon-joshi-drashti-dhami-reached-2023-04-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pradeep Sarkar Prayer Meet: प्रदीप सरकार की प्रार्थना सभा में पहुंचे बॉलीवुड सितारे, नम आंखों से किया याद","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Pradeep Sarkar Prayer Meet: प्रदीप सरकार की प्रार्थना सभा में पहुंचे बॉलीवुड सितारे, नम आंखों से किया याद
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Sun, 02 Apr 2023 03:19 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
प्रदीप सरकार को काफी समय से उम्र संबंधी बीमारियां थीं। उनके अंतिम संस्कार में रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण, विद्या बालन, नील नितिन मुकेश और कई अन्य सितारे पहुंचे थे।
बीते 24 मार्च को फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक प्रदीप सरकार का निधन हो गया था। उन्होंने 67 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था। प्रदीप सरकार के असामयिक निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री अभी भी सदमे में है। निर्देशक के परिवार ने आज यानि 2 अप्रैल को मुंबई में उनकी याद में एक प्रार्थना सभा आयोजित की। इस कार्यक्रम में सिनेमा जगत के तमाम सितारे पहुंचे और सभी ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
इन सितारों ने दी श्रद्धांजलि
प्रदीप सरकार को काफी समय से उम्र संबंधी बीमारियां थीं। उनके अंतिम संस्कार में रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण, विद्या बालन, नील नितिन मुकेश और कई अन्य सितारे पहुंचे थे। अब 10 दिनों के बाद दिवंगत फिल्म निर्माता के परिवार वालों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस दौरान यहां सैफ अली खान, दृष्टि धामी, गीतकार स्वानंद किरकिरे, सीबीएफसी चीफ प्रसून जोशी, बरखा सिंह समेत अन्य लोग दुख जताने पहुंचे।
भावुक दिखीं दृष्टि धामी
प्रदीप सरकार के साथ फिल्म परिणीता में काम कर चुके सैफ अली खान मुंबई में उनकी प्रार्थना सभा में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान वह भावुक नजर आए। वहीं दृष्टि धामी जिन्होंने उनके साथ वेब सीरीज दुरंगा में काम किया था, इस मौके पर वह भी काफी दुखी थीं।
इन फिल्मों का किया निर्देशन
प्रदीप सरकार की फिल्मों की बात करें तो साल 2005 में उन्होंने परिणीता के साथ डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘लागा चुनरी में दाग’, 'लफंगे परिंदे', 'मर्दानी' और 'हेलीकाप्टर ईला' का सफल निर्देशन किया था। निर्देशक को उनके काम के लिए कई पुरस्कार से भी नवाजा गया है। प्रदीप को फिल्म फेयर अवॉर्ड और जी सिने अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। उनके निधन पर बॉलीवुड काफी दुखी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।