कृति सेनन और प्रभास अभिनीत फिल्म 'आदिपुरुष' का दूसरा गाना 'राम सिया राम' आज रिलीज हो गया है। इस गाने का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। आज रिलीज हुए इस गाने में भगवान श्रीराम और माता सीता की प्रेम गाथा पिरोई गई है। गाने में राम और सीता के प्रेम से लेकर विरह तक को दर्शाया गया है। रिलीज के साथ ही यह गाना छा गया है।
EXCLUSIVE: ‘द लिटिल मरमेड’ की नायिका हैली बोलीं, दुनिया भर के अश्वेत बच्चे इस किरदार से जुड़ाव महसूस करेंगे
EXCLUSIVE: ‘द लिटिल मरमेड’ की नायिका हैली बोलीं, दुनिया भर के अश्वेत बच्चे इस किरदार से जुड़ाव महसूस करेंगे