Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Pooja Dey gives Advice To NewComers To Avoid Fake Casting Scams In Industry Actress shared her Experience
{"_id":"6474874ad360e11da80a7445","slug":"pooja-dey-gives-advice-to-newcomers-to-avoid-fake-casting-scams-in-industry-actress-shared-her-experience-2023-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pooja Dey: पूजा डे ने नए सितारों को दिए टिप्स, बोलीं- इंडस्ट्री में फर्जी कास्टिंग स्कैम से बचना सबसे जरूरी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Pooja Dey: पूजा डे ने नए सितारों को दिए टिप्स, बोलीं- इंडस्ट्री में फर्जी कास्टिंग स्कैम से बचना सबसे जरूरी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Mon, 29 May 2023 04:49 PM IST
एक मीडिया बातचीत के दौरान पूजा डे ने फर्जी कास्टिंग स्कैम पर बात की और कहा कि 'सभी नए एक्टर्स को रोल ऑफर करने के नाम पर चल रहे इन स्कैम के बारे में पता होना चाहिए।
रियलिटी शो ‘डेटिंग इन द डार्क’ से एक्टिंग की दुनिया में आने वाली अभिनेत्री पूजा डे इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्षरत हैं। वह अपने लिए काम की तलाश में जुटी हैं। उनका कहना है कि इंडस्ट्री में न्यूकमर्स के लिए सबसे बड़ा खतरा फर्जी कास्टिंग स्कैम से है। एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान पूजा ने और भी कई बातों का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने नए सितारों को कुछ चेतावनी भी दी हैं।
मेहनत और धैर्य से मिलेगी मंजिल
एक मीडिया बातचीत के दौरान पूजा डे ने फर्जी कास्टिंग स्कैम पर बात की और कहा कि 'सभी नए एक्टर्स को रोल ऑफर करने के नाम पर चल रहे इन स्कैम के बारे में पता होना चाहिए। केवल कड़ी मेहनत और धैर्य ही आपकी मदद करेगी, किसी को पेमेंट नहीं करना।' बता दें कि एक्ट्रेस की शॉर्ट फिल्म 'ओस' को इंडियन नैरेटिव शॉर्ट कैटेगिरी में कशिश क्वीर फिल्म फेस्टिवल में नॉमिनेट किया गया है।
Ram Siya Ram Song: आदिपुरुष का 'राम सिया राम' गाना रिलीज, नजर आई सिया राम की करुण प्रेम गाथा
नई प्रतिभाओं को दिया संदेश
पूजा डे ने इंडस्ट्री में करियर बनाने का सपना लेकर आने वाली नई प्रतिभाओं को सतर्क किया है। हालांकि, एक्ट्रेस का कहना है कि इंडस्ट्री में जब वह आई थीं तो शुरुआत में वह ठगी का शिकार हुई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने बताया, 'यह तब हुआ जब मैं इंडस्ट्री में आने की कोशिश कर रही थी। मेरे लिए यह सब बहुत नया था। मैं काम के लिए लोगों से कॉन्टेक्ट करती थी। एक दिन कास्टिंग डायरेक्टर बनकर एक लड़के ने मुझे फोन किया और मुझसे मेरी प्रोफाइल के बारे में पूछा। उसने मुझसे कहा कि मुझे दो म्यूजिक वीडियो में कास्ट किया जाएगा, लेकिन इसके लिए मुझे पहले उन्हें 15 हजार रुपये की पेमेंट करनी होगी।'
Raghav Juyal: फिल्म 'युध्रा' के लिए राघव जुयाल ने कसी कमर, ले रहे बॉक्सिंग का प्रशिक्षण
घटना से सीखा सबक
पूजा ने आगे कहा, 'मैं अपने होमटाउन में थी और इस तरह के घोटालों और धोखाधड़ी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मैंने अपनी मां से कुछ पैसे लिए और उस आदमी को दे दिए। लेकिन, जैसे ही मैंने अमाउंट ट्रांसफर किया वैसे ही वह हर जगह से गायब हो गया।' एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने उस घटना से भी सबक नहीं सीखा और मुंबई में शिफ्ट होने के बाद ऐसी ही एक और घटना की शिकार हो गईं। उन्होंने बताया, 'मैंने एक आदमी को 10 हजार रुपये दिए थे, जिसने मुझे काम देने की झूठी उम्मीदें दीं। यह वास्तव में मेरे लिए निराश करने वाला था, क्योंकि मुझे दो बार ठगा गया। हालांकि, उसके बाद, मैंने फैसला किया कि मैं कभी भी किसी को कोई पैसा नहीं दूंगी चाहे उन्होंने कोई भी वादा किया हो।' वर्क फ्रंट की बात करें तो पूजा फिलहाल साउथ इंडस्ट्री में एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।