Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Ponniyin Selvan 2 Chiyaan Vikram character Aditha Karikalan look revealed big information about the trailer
{"_id":"641d4aab54b191ad98007597","slug":"ponniyin-selvan-2-chiyaan-vikram-character-aditha-karikalan-look-revealed-big-information-about-the-trailer-2023-03-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ponniyin Selvan 2: चियान विक्रम के किरदार 'अदिथा करिकलन' का लुक रिवील, ट्रेलर को लेकर बड़ी जानकारी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ponniyin Selvan 2: चियान विक्रम के किरदार 'अदिथा करिकलन' का लुक रिवील, ट्रेलर को लेकर बड़ी जानकारी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Fri, 24 Mar 2023 12:35 PM IST
सार
'पोन्नियिन सेल्वन 2' से चियान विक्रम के किरदार 'अदिथा करिकलन' का लुक रिवील हो गया है। साथ ही ट्रेलर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।
मणिरत्नम की मल्टी स्टारर फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 1' पर्दे पर सुपरहिट रही थी। वहीं, इसकी रिलीज के बाद से ही फैंस इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पोन्नियिन सेल्वन प्रसिद्ध लेखक कल्कि कृष्णमूर्ति के इसी नाम के मशहूर उपन्यास पर आधारित है। इसमें चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, जयम रवि और त्रिशा कृष्णन जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर मेकर्स ने नई बड़ी अपडेट दी है, जिसे देख दर्शकों का क्रेज और ज्यादा बढ़ गया है।
चियान विक्रम के किरदार 'अदिथा करिकलन' का लुक रिवील
पोन्नियिन सेल्वन 2 के निर्माताओं ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक खास वीडियो साझा किया है। यह क्लिप, चियान विक्रम द्वारा निभाए गए मुख्य किरदारों में से एक 'अदिथा करिकलन' को समर्पित है। इसमें कॉस्ट्यूम डिजाइनर एका लखानी अपनी टीम के साथ करिकलन उर्फ विक्रम के लुक को बेहतरीन तरीके से क्रिएट करती नजर आ रही हैं। आर्मी सूट से लेकर आभूषण और हेयरस्टाइल तक सब पर बड़ी ही बारीकी से काम किया जा रहा है। वहीं, अदिथा के अंदाज ने एक बार फिर दर्शकों का मन रिलीज से पहले ही मोह लिया है।
जल्द आएगा ट्रेलर
वीडियो में दिलचस्प बात यह है कि इसके आखिरी में ट्रेलर लोड हो रहा है, लिखा आ रहा है। यानी की फिल्म के मेकर्स जल्द ही 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का ट्रेलर रिलीज करने का भी प्लान बना रहे हैं। यूं तो इसके डेट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो यह अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में चेन्नई में लॉन्च किया जा सकता है। भव्य कार्यक्रम में ट्रेलर लॉन्च की जानकारी है।
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इसके दूसरे गाने के रिलीज की भी प्लानिंग है। वहीं, चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, जयम रवि, त्रिशा कृष्णन और शोभिता धूलिपाला स्टारर 'पोन्नियिन सेल्वन 2' 28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।