Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
PM Narendra Modi meets producer Guneet Monga director Kartiki Gonsalves Oscars winning The Elephant Whisperers
{"_id":"64255ead19e1e6a6b107cdf3","slug":"pm-narendra-modi-meets-producer-guneet-monga-director-kartiki-gonsalves-oscars-winning-the-elephant-whisperers-2023-03-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"The Elephant Whisperers: ऑस्कर विजेता फिल्म की निर्माता निर्देशक से मिले पीएम, कही यह बात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
The Elephant Whisperers: ऑस्कर विजेता फिल्म की निर्माता निर्देशक से मिले पीएम, कही यह बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Thu, 30 Mar 2023 03:38 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऑस्कर विजेता फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की टीम के साथ मुलाकात की।
पीएम मोदी ने गुनीत मोंगा-कार्तिकी गोंसाल्वेस से मुलाकात की
- फोटो : सोशल मीडिया
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज ऑस्कर विजेता फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की निर्माता-निर्देशक गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंसाल्वेस से मुलाकात की। पीएम ने ट्वीट कर मुलाकात की तस्वीरें भी साझा की हैं। उन्होंने लिखा, 'फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की सिनेमाई प्रतिभा और सफलता ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है और इसकी खूब तारीफ की है। आज इससे जुड़ी शानदार टीम से मिलने का अवसर मिला। उन्होंने पूरी दुनिया में भारत को गौरवान्वित किया है।'
ऑस्कर के साथ आईं नजर
पीएम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दो तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंसाल्वेस ऑस्कर अवॉर्ड पीएम मोदी के हाथ में देती नजर आ रही हैं। गुनीत मोंगा ब्लू कलर की साड़ी में हंसती हुई नजर आ रही हैं। वहीं कार्तिकी गोंसाल्वेस ब्लैक और गोल्डन आउटफिट में नजर आ रही हैं।
इस ओटीटी पर देखें
गौरतलब है कि 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने 'द बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी' के तहत 95वें एकेडमी अवार्ड्स 2023 में ऑस्कर जीता। कार्तिकी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म बोमन और बेली की कहानी है, जो रघु नाम के एक घायल हाथी की देखभाल करते हैं। यह शॉर्ट फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
Delhi | PM Narendra Modi meets producer Guneet Monga and director Kartiki Gonsalves of the #Oscars winning 'The Elephant Whisperers'
"The cinematic brilliance and success of ‘The Elephant Whisperers’ has drawn global attention as well as acclaim. Today, I had the opportunity to… pic.twitter.com/t7pZ7rOFio— ANI (@ANI) March 30, 2023
हनी सिंह पर बना रहीं डॉक्यू फिल्म
गुनीत मोंगा के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह हिप हॉप आर्टिस्ट और रैपर यो यो हनी सिंह पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने जा रही हैं। हाल ही में हनी सिंह के जन्मदिन के मौके पर गुनीत मोंगा ने इसकी जानकारी साझा की थी। रैपर की डॉक्यूमेंट्री फिल्म गुनीत मोंगा नेटफ्लिक्स के सहयोग से बनाएंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।