विस्तार
दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर लोगों के दिलों पर छाप छोड़ने वाली किंग खान की फिल्म 'पठान' अब बड़े पर्दे से उतरकर ओटीटी की दुनिया में धमाल मचाने के लिए तैयार है। 'पठान' एक ऐसी फिल्म है, जिसने साबित कर दिया है कि बॉलीवुड के बादशाह की बादशाहत पूरे विश्व में अभी भी जिंदा है। रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली इस फिल्म का इंतजार ओटीटी पर फैंस काफी लंबे समय से कर रहे थे और आज आखिरकार इसकी रिलीज डेट का आधिकारिक एलान हो गया है। चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर यह फिल्म आप घर बैठे कब और कहां देख सकते हैं...