Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Pathaan little girl did not like Shah Rukh Khan film actor said Try DDLJ on her please maybe she is romantic
{"_id":"63df8dbccf931f5c7e717cb1","slug":"pathaan-little-girl-did-not-like-shah-rukh-khan-film-actor-said-try-ddlj-on-her-please-maybe-she-is-romantic-2023-02-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Pathaan: नन्ही बच्ची को पसंद नहीं आई ‘पठान’, वीडियो देख शाहरुख बोले- प्लीज DDLJ ट्राई करें","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Pathaan: नन्ही बच्ची को पसंद नहीं आई ‘पठान’, वीडियो देख शाहरुख बोले- प्लीज DDLJ ट्राई करें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Sun, 05 Feb 2023 04:47 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
ट्विटर पर एक युवक ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें बच्ची 'पठान' को नहीं पसंद करने की बात कह रही है। इसी वीडियो पर शाहरुख ने रिप्लाई दिया है और बच्ची को 'डीडीएलजे' दिखाने की सलाह दी।
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का क्रेज उनके फैंस के बीच रिलीज के बाद से ही बना हुआ है। 'पठान' के अवतार में चार साल बाद शाहरुख खान की वापसी ने सभी का दिल जीत लिया है और ऐसे में फिल्म रोजाना कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। वहीं, शाहरुख खान भी ट्विटर के माध्यम से अपने फैंस से जुड़े हुए हैं और आस्क एसआरके सेशन कर अक्सर उनके सवालों का जवाब देते हैं। वहीं, अब किंग खान ने एक बच्ची के 'पठान' को पसंद नहीं करने वाले वीडियो पर रिएक्ट किया है।
फिल्म पठान
- फोटो : social media
दरअसल, ट्विटर पर एक युवक ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बच्ची से सवाल करता है, 'अहाना कौन सी मूवी देखकर आई थी?' इस पर बच्ची जवाब देती है' 'पठान'। लेकिन जब उससे पूछा जाता है कि तुम्हें पठान पसंद आई, तो वह कहती है, 'नहीं'। इसके बाद युवक ने सवाल किया कि क्यों और वीडियो खत्म हो जाता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख खान को टैग किया गया है।
शाहरुख खान ने अब इस वीडियो पर मजेदार जवाब दिया है, जिसे सोशल मीडिया यूजर काफी पसंद कर रहे हैं। किंग खान ने लिखा, 'ओह ओह...!! अभी और मेहनत करनी है। ड्राइंग बोर्ड पर वापस आ गया। यंग ऑडियंस को निराश नहीं होने दे सकते। आखिर देश के युवाओं का सवाल है। PS: प्लीज डीडीएलजे ट्राई करें, शायद वो रोमांटिक है...बच्चों को हम नहीं जान सकते।'
Oh oh!! Have to work harder now. Back to the drawing board. Can’t let the younger audience be disappointed. Desh ke youth ka sawaal hai. PS: Try DDLJ on her please….maybe she is the romantic types….kids u never know! https://t.co/UBpSnLOZrf
'पठान' की बात करें तो फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है और हिंदी फिल्मों में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म की रिलीज को 12 दिन हो गए हैं। वहीं, सामने आए शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक यह अभी तक 429.40 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।