Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Parineeti Chopra Raghav Chadha Reacted on viral Dinner photo AAP Leader Said Ask Me political Question
{"_id":"641d8ab14a6cfb7372022ea8","slug":"parineeti-chopra-raghav-chadha-reacted-on-viral-dinner-photo-aap-leader-said-ask-me-political-question-2023-03-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Parineeti-Raghav: परिणीति संग डिनर पर स्पॉट होने पर राघव चड्ढा ने तोड़ी चुप्पी, बोले-मुझसे राजनीतिक सवाल पूछिए","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Parineeti-Raghav: परिणीति संग डिनर पर स्पॉट होने पर राघव चड्ढा ने तोड़ी चुप्पी, बोले-मुझसे राजनीतिक सवाल पूछिए
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति वर्मा
Updated Fri, 24 Mar 2023 05:04 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
राघव चड्ढा ने परिणीति संग स्पॉट किए जाने पर रिएक्ट किया है, उन्होंने कहा कि मुझसे राजनीतिक सवाल कीजिए।
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को हाल ही में एक साथ देखा गया था। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं, जिसके चलते दोनों के एक साथ होने की अफवाहें उड़ रही हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने को लेकर नेता राघव चड्ढा ने रिएक्ट किया है।
राघव ने मीडिया को दिया जवाब
दरअसल आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और परिणीति को गुरुवार के दिन एक रेस्टोरेंट में देखा गया था। दोनों ही उस दौरान सफेद रंग के कपड़ों में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे, जिसके बाद से कई खबरें सामने आ रही हैं। राज्यसभा चेयरमैन ने हाल ही में सदन के दौरान कहा कि आपको सोशल मीडिया पर काफी स्पेस मिल रहा है। आज का दिन शायद आपके लिए चुप्पी का है। उनकी यह बात सुनकर सभी में सदन में मौजूद सभी नेता हंसने लगते हैं। मीडिया के सामने भी नेता राघव चड्ढा ने कहा कि मुझसे आप राजनीति के सवाल कीजिए, परिणिती के नहीं। हालांकि मीडिया ने फिर भी इसपर कई सवाल पूछ डाले थे। अभी तक एक्ट्रेस परिणीति का कोई रिएक्शन नहीं आया है।
लोगों ने डेटिंग की उड़ाई अफवाह
गुरुवार की मुलाकात के बाद राघव चड्ढा और परिणीति की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसके बाद लोगों ने उनके रिलेशनशिप में होने की अफवाहें शुरू कर दी हैं। कुछ लोगों का कहना है कि क्या राघव और परिणीति एक दूसरे को डेट कर रहे हैं? हालांकि इस सवाल पर भी दोनों का कोई रिएक्शन नहीं आया है। आपको बता दें कि डिनर के दौरान दोनों ही सेम कपड़ों में नजर आए थे। उस दौरान एक्ट्रेस ने व्हाइट रंग की शर्ट और पैंट पहनी थी, तो वहीं राघव चड्ढा ने भी सफेद रंग का लिबास पहना हुआ था।
इस फिल्म में नजर आएंगे परिणीति
परिणीति जल्द ही कैप्सूल गिल और चमकीला में नजर आने वाली हैं। इन फिल्मों से पहले एक्ट्रेस को अमिताभ बच्चन संग फिल्म ऊंचाई में देखा गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।