Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
On the clash with Bhola Dasra actor Nani said such a thing there was an uproar on social media Dasara Vs Bhola
{"_id":"641c0aced5b42cb6760c005f","slug":"on-the-clash-with-bhola-dasra-actor-nani-said-such-a-thing-there-was-an-uproar-on-social-media-dasara-vs-bhola-2023-03-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Dasara Vs Bholaa: 'भोला' से क्लैश पर 'दशहरा' एक्टर नानी ने कह दी यह बात, नॉर्थ-साउथ दोनों बेल्ट में मचा धमाल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Dasara Vs Bholaa: 'भोला' से क्लैश पर 'दशहरा' एक्टर नानी ने कह दी यह बात, नॉर्थ-साउथ दोनों बेल्ट में मचा धमाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Thu, 23 Mar 2023 01:55 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अजय देवगन की भोला संग दशहरा के क्लैश पर नानी ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुन फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।
साउथ सुपरस्टार नानी अपनी अपकमिंग फिल्म 'दशहरा' को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। वहीं, अजय देवगन भी 'भोला' के लिए हेडलाइंस का हिस्सा बन रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि अलग-अलग बीट के दोनों ही सुपरस्टार्स की ये फिल्में एक ही दिन यानी 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं। वहीं, दशहरा के एक प्रमोशनल इवेंट में नानी ने अजय देवगन की 'भोला' को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है।
'दशहरा' के प्रमोशन में जुटे नानी
हाल ही में नानी अपनी अपकमिंग फिल्म 'दशहरा' (Dasara) के प्रमोशन के लिए एक इवेंट का हिस्सा बनें। इस इवेंट से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इसी दौरान नानी से अजय देवगन की 'भोला' संग 'दशहरा' के क्लैश पर सवाल पूछा जाता है, तो इस पर एक्टर अपनी प्रतिक्रिया से हर किसी को दंग कर देते हैं।
'भोला' संग दशहरा के क्लैश पर नानी की प्रतिक्रिया
भोला संग दशहरा के क्लैश पर नानी कहते हैं, 'मैं पहली बार मुंबई मक्खी के प्रमोशन के लिए आया था। उस प्रेस मीट में अजय देवगन सर भी थे। सर के सपोर्ट के साथ ही मैं वहां इंट्रोड्यूस हुआ। तो अभी भी मुझे वह ही लग रहा है, मुझे लग रहा है कि उनके सपोर्ट के साथ ही मैं इस बार भी आगे बढ़ रहा हूं। अगर मैं मुंबई में होता तो मैं भी ‘भोला’ को देखने के लिए पहले जाता और बाद में ‘दसरा’ देखता। तो आप लोग भी ऐसा ही कीजिएगा।'
बताते चलें कि नानी की 'दशहरा' पहली पैन इंडिया फिल्म है। ये बॉक्स ऑफिस पर तेलुगु समेत चार अन्य भाषाओं तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज होने जा रही है। नानी इस फिल्म के प्रमोशन में जी-जान लगाते देखे जा रहे हैं। हाल ही में एक्टर को मुंबई के ऑटो में सफर करते हुए इसका प्रचार करते पाया गया था।
वहीं, अजय देवगन की फिल्म 'भोला' की बात करें तो इसमें वह बिल्कुल हटके अंदाज में नजर आने वाले हैं। फिल्म के टीजर-ट्रेलर ने फैंस के बज को हाई किया हुआ है। साथ ही फिल्म एडवांस बुकिंग मामले में भी कमाल दिखा रही है। खास बात यह भी है कि इसे खुद अजय देवगन ने डायरेक्ट किया है। इसमें भी अजय के साथ एक्ट्रेस तब्बू नजर आएंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।